Hindi News

indianarrative

चीन की नेपाल सीमा पर है बुरी नजर, चौकन्ना हुए पीएम शेर बहादुर देउबा, लिया ये बड़ा फैसला

चीन की नेपाल सीमा पर है नजर

चीन अपनी सीमा का विस्तार करने में लगा है। हर पड़ोसी देश से चीन के संबंध अच्छे नहीं हैं। अब चीन की नजर नेपाल पर है। नेपाल ने चीन के इरादों को भांपते हुए सीमा विवाद सुलाझाने के लिए एक समिति गठित कर दिया है। यह फैसला नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के सरकारी आवास पर मंत्रीपरिषद की बैठक में 1 सितंबर को लिया गया है।

नेपाल सरकार के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र बहादुर कर्की ने मामले को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि नेपाल-चीन सीमा से संबंधित लिमी लेपचा से लेकर हुमला जिले के नमखा ग्रामीण नगरपालिका के हिलसा तक की समस्याओं का अध्ययन करेगी। नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हाल के दिनों में चीन ने नेपाल की जमीन पर अतिक्रमण किया था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि चीन ने नेपाल के हुमला क्षेत्र में नौ इमारतें बनाई थी। इस मामले को लेकर मुख्य जिला अधिकारी ने साइट पर जाकर अध्ययन किया था। हालांकि इसकी रिपोर्ट सावर्जनिक नहीं है क्योंकि नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली ने नेपाली क्षेत्र में चीन के अतिक्रमण की रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था।