Hindi News

indianarrative

Facebook vs Australia: फेसबुक ने बैन की न्यूज फीड, ऑस्ट्रेलिया में ट्रेंड हुआ #DeleteFacebook

ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक न्यूज फीड पर प्रतिबंध। फाइल फोटो

न्यूज कंटेंट पेमेंट (News Content Payment Law) को लेकर फेसबुक और ऑस्ट्रेलिया में तकरार बढ़ गई है (Facebook vs Australia)। इस कानून का विरोध करने के लिए फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज फीड सर्विस (Facebook News Feed), ऑ‍स्‍ट्रेलियाई विपक्षी नेताओं के अकाउंट, राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और मौसम विभाग के पेज को भी बैन कर दिया है। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में खुद का पेज भी ब्लॉक कर दिया है (Delete Facebook)।

बयान जारी कर फेसबुक ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई पब्लिशर फेसबुक पर न्यूज कंटेंट पब्लिश करना जारी रख सकते हैं, लेकिन लिंक और पोस्ट ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा देख या शेयर नहीं किए जा सकते। यानी ऑस्ट्रेलियाई यूजर फेसबुक पर ऑस्ट्रेलियाई या अंतर्राष्ट्रीय न्यूज शेयर नहीं कर सकते। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाहर अंतर्राष्ट्रीय यूजर भी ऑस्ट्रेलियाई न्यूज शेयर नहीं कर सकते हैं। इस बैन की वजह से ऑस्ट्रेलिया की इमरजेंसी सर्विस पर काफी बुरा असर पड़ा है।

नए कानून के विरोध में क्यों फेसबुक

दरअसल, फेसबुक सीनेट में आए कानून का विरोध कर रहा है जिसमें कहा गया है कि फेसबुक और गूगल को न्यूज कंपनियों को खबर शेयर करने के बदले में पैसे देने होंगे। फेसबुक के रीजनल मैनेजिंग डायरेक्टर विलियम ईस्टन ने कहा कि प्रस्तावित कानून मूल रूप से हमारे प्लेटफॉर्म और पब्लिशरों के बीच संबंधों को गलत तरीके से शेयर करता है जो इसका उपयोग न्यूज कंटेंट शेयर करने के लिए करते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री पॉल फ्लेचर ने कहा कि सरकार अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी।

फेसबुक-गूगल ने प्रस्तावित कानून की निंदा की

ऑस्ट्रेलियाई संसद प्रस्तावित कानूनों पर बहस कर रही है जो ऑस्ट्रेलियाई समाचारों के लिए भुगतान करने के लिए दो प्लेटफार्मों के स्ट्राइक सौदे करेंगे। दोनों प्लेटफार्मों ने प्रस्तावित कानूनों की निंदा की है। गूगल ने अपने सर्च इंजन को देश में बंद करने की धमकी भी दी है। हालांकि गूगल अपने न्यूज शोकेस मॉडल के तहत ऑस्ट्रेलियाई समाचार मीडिया कंपनियों के साथ भुगतान संबंधी समझौते कर रहा है। गूगल के बिजनेस मॉडल में न्यूज, फेसबुक की तुलना में बहुत बड़ा हिस्सा निभाता है।

ऑस्ट्रेलियाई जनता ने बायकॉट फेसबुक मूवमेंट चलाया

यूजर्स और पब्लिशर्स को न्यूज कंटेंट देखने और शेयर पर रोक लगाने के बाद अब लोग फेसबुक का बहिष्कार कर रहे हैं। फेसबुक यूजर्स कंपनी पर दवाब बनाने के लिए 'डिलीट फेसबुक' मूवमेंट चला रहे हैं। ट्विटर पर #deletefacebook, #FacebookWeNeedToTalk और #BoycottZuckerberg हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में काफी संख्या में लोग फेसबुक एप को डिलीट कर रहे हैं।