Hindi News

indianarrative

Taliban के आते ही फड़फड़ाने लगा China- Afghanistan के इस जगह का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की फिराक में ड्रैगन

Taliban के बहाने Afghanistan में ये है चीन की चाल

अफानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से अफगान लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और लोग देश छोड़ने के लिए मजबूर हैं। हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। लेकिन तालिबान के आ जाने से सबसे ज्यादा अगर कोई खुश है तो वह है चीन और पाकिस्तान। चीन की तो नजर अफगानिस्तान के करोड़ मीलियन डॉलर के खजाने पर है। इसके साथ ही अब धीरे-धीरे चीन की चालों की पोल खुलने लगी है।

पाकिस्तान और चीन की अब तालिबान के कंधे पर बंदूक रखकर आफगानिस्ता का इस्तेमाल गलत मंसूबों को पूरा करने के फीराक में है और इसके लिए कोशिशें अभी से शुरू कर दी है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत रहीं निक्की हेली ने चीन को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि, चीन इस देश में स्थित बगराम एयरपेस को अपने कब्जे में ले सकता है, जो कभी अमेरिका के नियमंत्रण में था। ये एयरबेस रणनीतिक रूप से काफी अहम माना जाता है।

अपने एक इंटरव्यू के दौरान निक्की हेली ने कहा कि, रूस जैसे देश हमें नुकसान पहुंचाना जारी रखेंगे क्योंकि हमने लड़ई करने की इच्छा से जुड़ा कोई संकेत नहीं दिया है। हमें चीन पर नजर बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि मुझे लगता है कि आप जल्द ही चीन को बगराम एयरबेस की तरफ कदम बढ़ाते देखेंगे। मुझे ऐसा भी लगता है कि वो (चीन) अफगानिस्तान में कदम उठा रहा है और भारत के खिलाफ मजबूत होने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने यूएस को साइबर अपराध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि, अमेरिका को साइबर अपराध के लिए तैयार रहना होगा और अपने सहयोगियों के साथ रिश्ते को मजबूत करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी को लेकर जो बाइडेन की भी आलोचना की और कहा कि यह एक ऐसा समय है जब सरकार को भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे अपने सहयोगियों के साथ संपर्क में रहना चाहिए। बाइडेन सरकार को उन्हें (सहयोगी देशों) ये आश्वासन देना चाहिए कि अमेरिका उनकी मदद के लिए उनके साथ खड़ा है।