Hindi News

indianarrative

बेरूत विस्फोट: सशस्त्र सेना के अनुसार अभी भी 9 लोग लापता

बेरूत विस्फोट: सशस्त्र सेना के अनुसार अभी भी 9 लोग लापता

लेबनान के सशस्त्र बलों ने घोषणा की कि बेरूत के बंदरगाह पर 4 अगस्त को हुए धमाकेदार विस्फोट के बाद से नौ लोग अभी भी लापता हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने एक बयान में सेना ने कहा कि सात लेबनानी और दो सीरियाई लोगों की खोज अभी भी जारी है।

इसमें आगे कहा गया कि इस जबरदस्त विस्फोट से करीबन 45,744 मकानों को नुकसान पहुंचा है और इस क्षति का आंकलन सेना के 1,000 सदस्यीय 250 टीमों और 500 सिविल इंजीनियरों द्वारा किया गया।

बंदरगाह में हुए इन दो विस्फोटों से राजधानी का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें करीब 190 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 6,000 लोग घायल हुए हैं।

बंदरगाह के वेयरहाऊस में रखे हुए 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट के चलते यह हादसा हुआ था। इसमें करीब 300,000 लोग बेघर हो गए, लोगों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई।.