सार्क सम्मेलन को इस्लामाबाद में कराने और कथित कश्मीर इश्यू को पटल पर लाने की पाकिस्तानी साजिश एक बार फिर नाकाम हो गयी है। इस मसलह पर पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल मीटिंग में सभी देशों ने एकमत से इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन से इंकार कर दिया। सार्क देशों ने कहा कि इस्लामाबाद ने जो तारीख दी हैं उन दिनों अधिकांश देश व्यस्त हैं। दूसरी बात यह कि कोविड 19 के चलते सार्क के सदस्य देश इस सम्मेलन के आयोजन के लिए इच्छुक नहीं है।
ध्यान रहे, सार्क सम्मेलन 2016 में इस्लामाबाद में होना था लेकिन उरी में पाकिस्तानी आतंकियों के भारतीय सैनिकों पर हमले के बाद भारत सहित सभी देशों ने इस्लामाबाद का बहिष्कार कर दिया था।.