Hindi News

indianarrative

North Korea के तानाशाह ने फिर मचाई सनसनी, देश में भुखमरी के बावजूद लॉंग रेंज क्रूज मिसाइल दागी

courtesy google

उत्‍तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने ने लंबी दूरी की अत्‍याधुनिक मिसाइलों का ताबड़तोड़ परीक्षण कर दुनिया भर में सनसनी मचा दी है। इस परीक्षण की जानकारी उत्‍तर कोरिया की सरकारी मीडिया के जरिए दी गई। उत्तर कोरिया की ओर से ये परीक्षण ऐसे समय पर किया गया है कि जब परमाणु हथियारों पर अमेरिका के साथ उसकी बातचीत रुकी हुई है। किम जोंग उन देश में अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने पर लगा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि इस क्रूज मिसाइल को तैयार करने में दो साल लगे। जो करीब 1500 किमी दूर अपने लक्ष्‍य पर सटीक वार करती हैं।

कोरियाई न्यूज एजेंसी ने बताया कि मिसाइलों ने अपने निशाने को भेदने से पहले 126 मिनट की यात्रा पूरी की। किम की शक्तिशाली बहन ने पिछले महीने संकेत दिया था कि उत्तर कोरिया अपने संयुक्त सैन्य अभ्यास को जारी रखने के लिए हथियारों के परीक्षण को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। उत्तर कोरिया ने अपनी इस मिसाइल को 'अत्यंत महत्व वाला रणनीतिक हथियार' करार दिया हैं। इसके पहले उत्तर कोरिया ने मार्च महीने में मिसाइल का परीक्षण किया था। यह छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल थी।

वहीं जनवरी में भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जब शपथ ग्रहण किया तो उसके कुछ घंटे बाद ही उत्तर कोरिया ने एक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था और अब अत्‍याधुनिक मिसाइलों का परीक्षण। आपको बता दें कि उत्‍तर कोरिया काफी लंबे वक्‍त से संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर प्योंगयांग के प्रति शत्रुतापूर्ण नीति का आरोप लगाता रहा है। उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म करने के उद्देश्य से अमेरिका के साथ उसकी वार्ता साल 2019 से ही रुकी हुई है। जानकारों की मानें तो मिसाइलों का परीक्षण करना उत्‍तर कोरिया की एक सोची समझी रणनीति का हिस्‍सा है। वो खुद पर लगे अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिबंधों को खत्‍म करने के लिहाज से अमेरिका पर वार्ता का दबाव बनाने को लेकर भी ऐसे परीक्षण करता रहा है।