कोरोना वायरस संक्रमण के जांच के लिए अब हफ्तों इंतजार नहीं करना होगा, अब इसका एक मिनट में पता चल जेएगा। दरअसल सिंगापुर ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिसके जरिए मात्र एक मिटन में सांस से यह पता लगाया जा सकता है कि कोविड है या नहीं। यहां तक की इस उपकरण को परीक्षण के लिए सिंगापुर के अधिकारियों ने मंजूरी भी दे दी है।
दरअसल, इस उपकरण से सांस से कोविड का तुरंत पता लगाया जा सकता है। इस उपकरण को प्रतिष्ठित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के तीन स्नातकों और भारत में जन्में एक प्रोफेसर ने विकसित किया है। मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक, 'ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम' नाम के इस उपकरण को एनयूएस की ब्रेथोनिक्स कंपनी ने विकसित किया है।
यह उपकरण सांस से कोविड-19 की जांच करने के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला उपकरण है। कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ब्रेथोनिक्स सांस से कोविड-19 की जांच करने के लिए 'ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम' का परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह देश के जांच चौकियों में से एक पर लगाया जाएगा, जहां आने वाले लोगों की इस प्रौद्योगिकी से जांच की जाएगी।
एंटीजन जांच भी की जाएगी
विज्ञप्ति के मुताबिक, सांस से होने वाली जांच के साथ ही कोविड-19 एंटीजन जांच भी होगी। ब्रेथोनिक्स की स्थापना एनयूएस के तीन स्नातकों- डॉ जियान झुनान, डू फैंग और वायने वी ने भारत में जन्में प्रोफेसर टी वेंकी वेकेंटेशन ने साथ मिलकर की थी। कंपनी के मुताबिक, ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम में शख्स को इससे जुड़े एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण में फूंक मारनी होगी और जांच का नतीजा एक मिनट से भी कम समय में आ जाएगा। जो भी संक्रमति पाया जाएगा उसकी आरटीपीसीआर पद्धति से जांच कराई जाएगी।