16 देशों में पुलिस अधिकारियों के साथ अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने ऑपरेशन 'ट्रोजन शील्ड' को अंजाम दिया। एनोम ऐप का इस्तेमाल करते हुए एफबीआई ने ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड में अब तक 800 से ज्यादा गिरफ्तारियां की। यूरोपोल ने इसे वैश्विक स्तर पर ऑर्गनाइज्ड क्राइम के खिलाफ बड़ी सफलता करार दिया है। यूरोपोल के अपने बयान में कहा कि ये इंफोर्समेंट ऑपरेशन अपने वैश्विक परिणामों के कारण असाधारण रहा। ऑपरेशन में साझेदार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा कि उनकी सरकार ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम को भारी झटका दिया है, जिसकी गूंज पूरी दुनिया में होगी।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस के कमिश्नर रीस कर्शाव और ऑस्ट्रेलिया में एफबीआई के लीगल अधिकारी एंथोनी रस्सो भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि साल 2019 में अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस के साथ मिलकर एक ऐसा इंक्रिप्टेड ऐप बनाया था, जिसे ऑर्गनाइज्ड क्राइम में संचार माध्यम के रूप में फैलाकर अंदरूनी जानकारी ली की जा सकती थी। सबसे पहले क्राइम वर्ल्ड में पहले से मौजूद इंक्रिप्टेड संचार प्लेटफार्मों को विभिन्न एजेंसियों ने समाप्त करना शुरू किया।
🚨Operation Trojan Shield delivers a major blow to organised crime worldwide 🚨#Europol supported 🇺🇸 @FBISanDiego @DEAHQ 🇳🇱 @Politie 🇸🇪 @Polisen_Sverige 🇦🇺 @AusFedPolice
🌏+16 countries involved in this international, multi-agency effort: https://t.co/HApkAkr4V3 #TrojanShield pic.twitter.com/hE20AFPcox
— Europol (@Europol) June 8, 2021
एफबीआई और एएफपी ने अपने अंडरकवर एजेंटों के जरिए अपने बनाए इंक्रिप्टेड ऐप एनोम को क्राइम वर्ल्ड में फैला दिया। फिर जब क्रिमिनलों ने इस ऐप का इस्तेमाल अपने ग्लोबल ऑर्गनाइज्ड क्राइम, ड्रग ट्रैफिकिंग, मनी लॉन्ड्रिंग ऐसे अपराधों के लिए करना शुरू किया, तो इसकी हर जानकारी एफबीआई, यूरोपोल समेत 16 देशों के एजेंसियों को मिलने लगी।
18 महीने में एनोम पर 2.7 करोड़ मैसेज प्राप्त हुए और उसके इस्तेमाल से ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड चलाते हुए 16 देशों में पिछले कुछ दिनों के अंदर ही 800 गिरफ्तारियां, 700 घरों पर छापे, 8 टन कोकीन, 22 टन गांजा, 2 टन सिंथेटिक ड्रग्स, 250 हथियार, 55 लग्जरी गाड़ियां और कई तरह की मुद्राओं में 48 मिलियन डॉलर की करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी जब्त की गई है।
यूरोपोल के प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि ऑपरेशन में कौन-कौन से देश शामिल रहे है। इस ऑपरेशन में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, डेनमार्क ,इस्टोनिया, फिनलैंड ,जर्मनी, हंगरी, लिथुआनिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड ,नार्वे, स्वीडन ,UK और अमेरिका को मिलाकर 16 देश शामिल थे।