Hindi News

indianarrative

चीन में Squid Game की तर्ज पर चल रहा खूनी खेल, असलियत जानकर कांप उठेगी रुह

courtesy google

आज के इस दौर में जो टीवी और सोशल मीडिया पर दिखाया जाता हैं, लोग उसे असल लाइफ में करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया हैं, जहां शो 'स्क्विड गेम' के तर्ज पर पूरी प्लानिंग को अंजाम दिया गया। दरअसल, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल हॉरर ड्रामा सीरीज 'स्क्विड गेम' को खूब देखा जा रहा हैं। 90 से ज्यादा देशों में देखी जाने वाली इस सीरीज ने लोकप्रियता के मामले में इतिहास के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। इसमें पैसे जीतने के लालच में लोग एक-दूसरे को मौत के घाट उतार देते हैं। सीरीज में एक-एक कर 455 लोगों का मर्डर  दिखाते हैं और आखिर में एक शख्स को 38.7 मिलियन डॉलर की धनराशि इनाम के तौर पर मिलती है।

यह भी पढ़ें- Metro में शख्स ने की महिला से गाली-गलौच, मारपीट करने की भी कोशिश, देखें वीडियो

ये तो ऑन स्क्रीन ड्रामा की कहानी रही, लेकिन असल कहानी में पैसों की लालच में चीन में एक डरावना खेल चल रहा हैं। यहां लोगों के लिवर, किडनी और दूसरे अंग निकालकर मार्केट में बेचे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस बात की खबर चीन की सरकार को हैं और उन्हीं की शह पर ये डारवना खेल जारी हैं। मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि चीन में हर साल एक लाख असंतुष्‍टों और राजनीतिक कैदियों के हार्ट, किडनी, लिवर और आंख की पुतली निकाल ली जाती हैं। मानवाधिकारी संगठनों का यह भी दावा हैं कि  मानव अंगों की तस्‍करी का खेल सरकार के इशारों पर ही चल रहा हैं।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच रद्द हो सकता हैं मैच! आतंकी गतिविधियों के कारण हो रहा Boycott

मानवाधिकारी संगठनों के मुताबिक, अंगों की तस्करी के लिए तमाम लोगों की बड़े पैमाने पर हत्‍या कराई जा रही है। इस साल जून महीने में संयुक्‍त राष्‍ट्र के स्‍वतंत्र विशेषज्ञों के दल ने अल्‍पसंख्‍यक समूहों के लोगों के शरीर से जरूरी अंगों के निकाल लिए जाने पर चिंता जताई थी, लेकिन चीन द्वारा झूठे आंकड़ों के वजह से कोई कार्रवाई नहीं कर पाई थी। एक्सपर्ट्स का दावा है कि कई बंदियों का जबरन ब्‍लड टेस्‍ट कराया जाता है और उनके अंगों का एक्‍सरे और अल्‍ट्रासाउंड भी कराया जाता है। इन सभी जांच के बाद उस कैदी का डेटाबेस तैयार किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर उसके अंगों को निकालकर उसे किसी और को लगाया जा सके।