Hindi News

indianarrative

क्यों जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति बनते देखना चाहता था लादेन? 2010 की चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा

क्यों जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति बनते देखना चाहता था लादेन

अफगानिस्तान में हालात इतने खराब हैं कि लोग देश छोड़कर भाग रहे है। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का ताता लगा हुआ है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की हर तरफ आलोचना हो रही है। बाइडेन सरकार ने जिस तरह से अफगान और तालिबान मसले को हैंडल किया है, उससे उनकी दुनिया भर में आलोचना हो रही है। अब एक रिपोर्ट आई ही जिससे बाइडेन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

इस रिपोर्ट में आतंकी ओसामा बिन लादेन की 2010 के दौरान लिखी गई एक पत्र का खुलासा किया गया। दावा किया गया  है कि इस पत्र में लादेन ने बाइडेन के राष्ट्रपति बनने का जिक्र किया था। ओसामा का मानना था कि बाइडन अयोग्य राष्ट्रपति साबित होंगा। 2010 में लिखे गए इस पत्र में आतंकी ओसामा बिन लादेन ने अपने दहशतगर्दों को एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा था कि जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। ओसामा बिन लादेन को लगता था कि ओबामा की हत्या होने के बाद अगर बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे तो ये अलकायदा के लिए शानदार मौका होगा।

ओसामा का मानना था कि बाइडेन के पास काबीलियत की कमी है। अगर बाइडेन राष्ट्रपति बनता है तो अमेरिका संकट में आ जाएगा। इसलिए हमारे लड़ाके जो बाइडेन को निशाना नहीं बनाएं।  इस चिट्ठी पर मई 2010 की तारीख लिखी हुई है। लादेन ने 48 पन्नों के पत्र के 36वें पन्ने पर लिखा था कि वह हमला करने के लिए दो दस्ते तैयार करना चाहता है। एक दस्ता पाकिस्तान में और एक अफगानिस्तान में होगा। बाइडन की छवि आतंकवाद के खिलाफ कमजोर दिख रही है। ऐसे में ओसामा बिन लादेन की चिट्ठी एक बार फिर लोगों को याद आ रही है।