Hindi News

indianarrative

Pulwama Attack: पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कबूला- 'पुलवामा हमला हमारी कामयाबी'

Pulwama Attack: पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कबूला- 'पुलवामा हमला हमारी कामयाबी'

Pulwama Attack पर पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में कहा है कि पुलवामा हमला सरकार की कामयाबी थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को 'घर में घुसकर मारा। पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकी पालने के आरोप को भले ही खारिज करता आ रहा हो, उसके खुद के मंत्री ने अब उसकी पोल खोल दी है। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में बोलते हुए डंके की चोट पर पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने ला दिया है। चौधरी ने पिछले साल पुलवामा में किए गए आतंकी हमले को 'अपनी कामयाबी' करार दिया है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि यह हमला प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में देश की कामयाबी है।

दरअसल, एक दिन पहले ही विपक्ष के सांसद अयाज सादिक ने संसद में कहा था कि जब बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की कैद में थे, तब पाकिस्तान सरकार को डर सता रहा था कि भारत हमले की तैयारी कर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विपक्षी दलों से कहा था कि अभिनंदन को जाने दें, वरना भारत रात 9 बजे हमला कर देगा।

https://twitter.com/desertfox61I/status/1321779199590371328

इस दावे को चौधरी ने संसद में झूठा करार दिया। यही नहीं, उन्होंने बड़े आत्मविश्वास के साथ संसद में बता डाला कि 'पाकिस्तान ने भारत को घुसकर मारा है'। वह यहीं नहीं रुके और पाकिस्तान की पोल खोल डाली। उन्होंने कहा, 'पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है, वह इमरान खान के नेतृत्व में पूरे देश की कामयाबी है। उसके हिस्सेदार आप भी हैं।'

भारत लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ सबूत पेश करता आया है। हाल ही में जब फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स  की बैठक में पाकिस्तान के भविष्य पर फैसला होना था, तब भी भारत ने दावा किया था कि पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकियों को पनाह दी जाती हैं। वहां से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन भारत में खौफनाक हमलों को अंजाम देते हैं।

पिछले साल 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी एक कार का इस्तेमाल किया था, जिसे सीआरपीएफ जवानों के काफिले से लड़ा दिया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।.