Hindi News

indianarrative

दोराहे पर पाकिस्तानः इमरान खान चाट रहे चीनियों की तलुए, मौलाना कह रहे चीनियों को मार भगाओ

दोराहे पर पाकिस्तानः इमरान खान चाट रहे चीनियों की तलुए, मौलाना कह रहे चीनियों को मार भगाओ

पाकिस्तान में एक ओर जहां चीन के खिलाफ बगावत बढ़ रही है तो दूसरी ओर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान मुल्क की गरीबी हटाने के लिए पीएम इमरान खान चीनी डेवलपमेंट मॉडल अपनाने का आह्वान कर रहे हैं। इमरान खान कह रहे हैं कि चीनी इंटरप्रिन्यौर से पाकिस्तानी आगे बढ़ना सीख सकते हैं। तो वहीं उनके मुल्ला मौलवी कह रहे हैं कि चीनियों को मुलाजिम बनकर रहना है तो रहें वरना पाकिस्तान छोड़ कर भाग जाएं। ये मुल्क हमारे बाप का है, उनका नहीं।
पाकिस्तान का एक मौलाना है तारिक मसूद। तारिक मसूद यूट्यूब पर अपनी तकरीरों के वीडियो शेयर करता है। उसके फॉलोअर्स की लम्बी फेहरिस्त है। इस मौलाना ने भारत के मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक के साथ अपनी तस्बीर भी अपने प्रोफाइल पर शेयर कर रखी है। मौलाना तारिक मसूद का एक वीडियो पाकिस्तान में खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में मौलाना तारीक मसूद लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहा है और कह रहा है कि जो नमाजी नहीं है वो भी इकट्ठे हो जाएं। सब लोग मिलकर आवाज उठाएं। कहें कि जब अजान लगेगी तो नमाज लगेगी। पाकिस्तान हमारे बाप का है। पाकिस्तान बना ही इस्लाम के लिए है। चीनियों से कह दो हमारे मुलाजिम बन कर रहना है तो रहो वरना भागो यहां से…देखें वीडियो

ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि बीते साल 2020 में चीनी नागरिकों पर हमलों की वारदात में इजाफा हो गया है। ग्वादर पोर्ट एरिया के चारों ओर से कटीली बाड़ लगा दी गई है। कई स्थानों पर दीवार खड़ी कर दी गई है। इस बाड़ के अंदर पाकिस्तानियों का पैर रखना है गुनाह है। इस बाड़ के अंदर केवल और केवल चीनी नागरिक ही आ जा सकते हैं। सोचने वाली बात यह है कि जमीनी स्तर पर चीन और चीनी नागरिकों के खिलाफ बगावत इतनी बढ़ चुकी है तो इमरान खान किससे सीखेंगे और किसको सिखाएंगे।

दरअसल, पाकिस्तान के मुसलमानों में यह डर शंका घर कर गई है कि शिनजियांग की तरह पाकिस्तान में भी मुसलमानों को दोयम दर्जे का इंसान बना देंगे। जैसे शिनजियांग में अजान-नमाज और रोजा पर पाबंदी लगी हुई है वैसी ही पाकिस्तान में लगा दी जाएगी।

बहरहाल, चीन के विकास मॉडल की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने और गरीबी मिटाने के लिए चीन के औद्योगिक विकास से सीखना चाहती है। इमरान खान ने चीन की तारिफ में कसीदे पढ़ते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि ‘यदि हम इस दुनिया में किसी देश से सीख सकते हैं तो यह चीन है। उसका विकास मॉडल पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि जिस रफ्तार से चीन ने पिछले 30 साल में विकास किया है, वह ऐसी बात है जिससे हम सीख सकते हैं। खान ने कहा कि चीन साबित कर पाया है कि गरीबी खत्म करना ही असली विकास है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह उसने औद्योगिकीकरण किया, विशेष निर्यात क्षेत्र बनाए, विदेशों से निवेश हासिल किया और उनका उपयोग अपना निर्यात बढ़ाने के लिए किया..उसके परिणामस्वरूप चीन ने अपनी संपदा में वृद्धि की।’ उन्होंने कहा कि चीन ने धन का इस्तेमाल अपने लोगों को गरीबी से उबारने में इस्तेमाल किया… इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है।

चीन ने पिछले महीने कहा था कि विश्व की सबसे अधिक आबादी वाले देश की सभी काउंटी में गरीबी उन्मूलन कर दिया गया है। इमरान यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि (उनकी) सरकार ने चीनी उद्योगों को आकर्षित करने और उनका स्थान परिवर्तित करने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाये हैं ताकि वे अपने उत्पादों का पाकिस्तान से निर्यात कर सके। उन्होंने कहा कि नया साल आर्थिक वृद्धि का साल रहेगा क्योंकि देश सही दिशा में बढ़ रहा है । उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में हमारा निर्यात बढ़ रहा है, इसलिए पाकिस्तान सही दिशा में चल रहा है।’.