पाकिस्तान में मार्शल लॉ जैसे हालात बनते जा रहे हैं। पीएम इमरान खान ने कोविड प्रीकॉशंस को शहरों में लागू करने के लिए सेना को उतार दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान खान को न तो अपनी पब्लिक पर भरोसा है और न पुलिस पर। हाल ही में हुई घटनाओं के बाद पाकिस्तानी पब्लिक इमरान खान के खिलाफ हो गई है। पाकिस्तान में हालात काफी खराब होते जा रहे हैं।
#Watch: इमरान खान नियाज़ी भारत का मदद करने का नाटक कर रहे है..
इस बीच 🇵🇰 आंटी जी नियाज़ी को उनकी विफलताओं और विनाश का आईना दिखा रही है … @AKSingh_HJP @pchandra4210 @yashnar14034783 @indian_sanatan pic.twitter.com/hYO0rB208f
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) April 28, 2021
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में तीन सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है। यहां वैक्सीन की कमी के कारण प्राइवेट स्थानों पर बने केंद्र बंद हो गए हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। पाक प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन से पहले खाद्य सामग्री के वितरण की व्यवस्था को सुदृण बनाने के निर्देश दिए।
पाकिस्तान के मीडिया दिग्गजों का कहना है कि इमरान खान पब्लिक में फैले गुस्से को दबाने के लिए आर्मी का इस्तेमाल कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने यह भी कहा है कि जनरल कमर जावेद बाजवा का यह कदम पाकिस्तानी आर्मी को मंहगा पड़ सकता है। क्यों कि अभी तक पाकिस्तानी अवाम फौज में भरोसा करती है। अगर इमरान खान के गलत कामों पर पर्दा डालने का काम फौज करेगी तो फौज का रुतवा आम आदमी की निगाह में घट जाएगा।
इस सबके बावजूद, पाकिस्तान के शहरों में सेना की तैनाती का काम जारी है। शहरों में भय और तनाव फैलने लगा है। पाकिस्तानी जनता को यह डर है कोरोना की आड़ में इमरान सरकार कुछ और बड़ा कदम उठाने जा रही है।