Hindi News

indianarrative

आदत से मजबूर पाक पीएम इमरान खान, श्रीलंका में भी कश्मीर का राग अलापते रहे

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हरकत से बाज नहीं आए, श्रीलंका में कश्मीर राग छेड़ ही बैठे

आदत से मजबूर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने श्रीलंका पहुंचते ही कश्मीर का राग छेड़ दिया। इमरान खान यही मुद्दा श्रीलंका की संसद को संबोधन करते हुए भी उठाना चाहते थे लेकिन भारत के साथ मैत्री संबंधों के चलते इमरान खान को श्रीलंका ने यह मौका नहीं दिया। हालांकि श्रीलंका अपनी ओर से इमरान खान के दौरे को लेकर इच्छुक नहीं था लेकिन चीन के कर्ज के बोझ तले दबे श्रीलंका को इमरान खान का दौरा न केवल कबूलना पड़ा बल्कि प्रोटोकॉल तोड़कर महिंद्रा राजपक्षे को इमरान खान की अगवानी भी करनी पड़ी।

इमरान खान ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ केवल कश्मीर का विवाद है और इसे वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है। श्रीलंका-पाकिस्तान व्यापार और निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उन्होंने 2018में प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर भारत को शांति वार्ता आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। खान ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की।

इमरान खान ने कहा कि भारत से हमारा विवाद केवल कश्मीर को लेकर है और इसे वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है।’ इस महीने की शुरुआत में भारत ने कहा था कि वह आतंक, हिंसा और अस्थिरता मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य बनाना चाहता है। खान ने कहा, जैसे ही मैं सत्ता में आया, मैंने अपने पड़ोसी भारत से संपर्क किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वार्ता के जरिए दोनों देशों के मतभेद सुलझाए जा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कामयाबी नहीं मिली। व्यापार संबंध बढ़ाकर ही उपमहाद्वीप में गरीबी मिटाई जा सकती है। इसके उलट भारत ने कहा है कि आतंक और अस्थिरता मुक्त माहौल तैयार करना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है।