Hindi News

indianarrative

Pakistan: आर्मी चीफ और ISI चीफ से मिले इमरान खान, कबूली हार, पाकिस्तान में शनिवार को बदलेगी सरकार

Imran Khan Met Gen Bajwa and ISI Chief

तलवार की धार पर बैठे इमरान खान एक बार फिर भारत को कोसने से नहीं चूके। अपने मुल्क के नाम संबोधन में इमरान खान ने भारत को ‘गरीब देश’ बताया है। उनका यह संबोधन क्रॉस वोटिंग के कारण सीनेट में इस्लामाबाद सीट हार जाने के बाद आया। ऐसा भी हो सकता है कि बतौर प्रधानमंत्री इमरान खान का यह आखिरी संबोधन हो। शनिवार को इमरान खान‘विश्वास मत’पेश करेंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान खान की पार्टी के बहुत से मेम्बर ही इमरान खान के खिलाफ हो गए हैं। विश्वास मत प्रस्ताव यानी वोट ऑफ कॉन्फिडेंस के दौरान भी इमरान खान के खिलाफ वोट डाले जाएंगे। शनिवार को बतौर प्रधानमंत्री इमरान खान का आखिरी दिन हो सकता है। इमरान खान ने खुद भी इस बात को माना है कि वो एसेम्बली में चुनाव हार सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो हारने के बाद अपोजिशन में बैठेंगे।

बहरहाल, मुल्क के नाम संबोधन से पहले पाक पीएम इमरान खान ने अपने घर बनिगाला में आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ जनरल फैज हामिद से कई घण्टे सीक्रेट मीटिंग की। ऐसा बताया जाता है कि इमरान खान ने विश्वासमत हारने के बाद पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाने पर विचार किया। एक बात यह भी सामने आई कि इमरान खान ने आर्मी चीफ बाजवा से सौदा किया है। वो यह कि विश्वास मत हारने के बाद सत्ता कमर जावेद बाजवा को सौंप देंगे। और बाजवा इमरान खान के लिए सेफ पैसेज देंगे। वैसे इन तीनों के बीच क्या-क्या तय हुआ है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा लेकिन पाकिस्तान की अवाम बदलाव की आहट महसूस कर रही है।

इमरान खान ने सीनेट में अपने वित्तमंत्री अब्दुल हफीज शेख को मिली करारी हार को लेकर आज खूब रोना रोया। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा, वहीं खुलकर आरोप लगाया कि विपक्षी उम्मीदवार यूसुफ रजा गिलानी ने जमकर पैसा बांटा। इमरान ने कहा कि जब मैं पहले भारत से पाकिस्तान आता था तो लगता था कि किसी गरीब मुल्क से अमीर मुल्क आ गया। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि अगर परसों विश्वासमत के दौरान उनकी सरकार चली भी जाती है तो उन्हें कोई गम नहीं होगा।

इमरान ने एक वीडियो का हवाला देकर दावा किया कि उनकी पार्टी के नेताओं को खुलकर 2-2करोड़ का लालच दिया गया। इमरान ने सीनेट चुनाव में सीक्रेट वोटिंग के पक्ष में चुनाव आयोग के सुप्रीम कोर्ट में सहमति देने पर भी हमला बोला। इमरान खान ने सीधे-सीधे कहा कि उनके उम्मीदवार को बिके हुए लीडरान ने हराया है। उन्होंने कहा कि हफीज शेख को हराकर विपक्ष हमपर दबाव बना रहा कि हम भ्रष्टाचारियों को एनआरओ देकर समझौता कर लें।

लगभग 31 मिनट के अजीबो-गरीब संबोधन में इमरान

इमरान खान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुुए कहा कि मेरे ऊपर सभी विरोधी पार्टियां नो कॉन्फिडेंस की तलवार लटकाएंगी उससे पहले मैं परसो कॉन्फिडेंस मोशन ले रहा हूं। यह आपका जम्हूरी अधिकार है। अगर आप विरोध करते हैं तो मैं विपक्ष में बैठ जाउंगा, मैं पैसा नहीं बाटूंगा। खुदा से खौफ होना चाहिए। मैं कॉन्फिडेंस वोट लूंगा अपनी असेंबली से। पीडीएम के जितने बड़े बड़े नेता हैं उनको एक पैगाम है कि मेरी पावर चली जाती है तो मुझे क्या फर्क पड़ेगा, न मैनें फैक्ट्रियां बनाई न ही रिश्तेदारों को नौकरी दी है। इमरान खान ने एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट और ब्लैक लिस्ट के बारे में भी समझाने की कोशिश की। इमरान ने कहा किग्रे लिस्ट का मतलब यह है कि अगर आप उनके नियमों का पालन नहीं करते तो वो आपको ब्लैकलिस्ट में डाल देंगे। जब आप ब्लैकलिस्ट में चले जाएंगे तो देश का रुपया गिर जाएगा। इससे देश में महंगाई बढ़ जाएगी। क्योंकि देश में जो भी सामान बाहर से मंगवाना होगा वो महंगा हो जाएगा। बिजली से लेकर, तेल, दालें, घी के लिए लोगों को ज्यादा पैसा देना होगा।

इमरान खान ने अपने कम खर्चों को लेकर भी अवाम के बीच भावुक अपील की। उन्होंने कहाकि पाकिस्तान बेहद गरीब मुल्क है, इसलिए मैं ट्रैवल और सिक्योरिटी पर पैसे खर्च करता हूं, बाकी सभी खर्च मैं खुद करता हूं। मेरी जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगाा अगर में सत्ता से बाहर होता हूं तो। मैं किसी को भी नहीं छोड़ूंगा जबतक मुल्क का एक एक पैसा वापस नहीं आ जाता है तबकत। मेरी जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जबतक मैं जिंदा हूं अपनी मुल्क की वतनपरस्ती के लिए इनका मुकाबला करता रहूंगा।