Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में मची हाय तौबा! कोरोना के कहर के बीच वैक्सीन के लिए मची लूट-मार

imran khan

कोरोना वायरस फिर से पूरी दुनिया में पैर पसार रहा है। पाकिस्तान में भी कोरोना तबाही मचा रहा है। कंगाली और भुखमरी की दौर से गुजर रहा इमरान खान का पाकिस्तान वैक्सीन के लिए दूसरे मुल्क पर आश्रित है। लाखों लोग वैक्सीन की इंतजार में हैं। पर जरुरत मंद लोगों को वैक्सीन मिले इससे पहले ही पाकिस्तान में वैक्सीन की चोरी शुरू हो गई है। लाहौर सर्विस अस्पताल  से 550 वैक्सीन डोज गायब हो गई है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने इसकी जानकारी दी।

पड़ोसी मुल्क कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में इमरान खान की सरकार पर ऊपर दबाव भी बढ़ता जा रहा है।

खबर के मुताबिक , शहर के सरकारी मोजांग टीचिंग अस्पताल  में रखे गए 350 कोरोनावायरस वैक्सीन की अतिरिक्त डोज बेकार हो गई हैं। वहीं, 550 वैक्सीन डोज गायब हो गई हैं, जिनके बारे में कोई रिकॉर्ड नहीं मिल पाया है। सूत्रों ने बताया कि गायब हुई वैक्सीन को प्रमुख लोगों, नौकरशाहों को लगाना था। लेकिन इसके पहले ही वैक्सीन की चोरी हो गई। सूत्रों की माने तो शक की सुई आतंकी संगठनों पर जा रही है। वहीं लाहौर सर्विस अस्पताल के प्रमुख ने वैक्सीन गायब होने के बाद लीपा-पोती शुरू कर दी है। उनका कहना है कि वैक्सीन गायब नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, मोजांग अस्पताल में स्टोर किए गए वैक्सीन की 350 डोज को सही तापमान पर रखने की जरूरत थी, लेकिन इसके मौजूद नहीं होने के चलते वैक्सीन डोज बर्बाद हो गई। वैक्सीन को दो से आठ डिग्री सेंटीग्रेड पर स्टोर किया जाना था, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें फ्रीजर में रख दिया। इस कारण वैक्सीन की प्रभावकारिता खत्म हो गई। बता दें कि पाकिस्तान में चीनी वैक्सीन के जरिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है।