Hindi News

indianarrative

BRT Breaks Down Pakistan- A Naked Truth: चाईनीज बस और इमरान सरकार दोनों ठप

BRT Breaks Down Pakistan- A Naked Truth: चाईनीज बस और इमरान सरकार दोनों ठप

यही पाकिस्तान का असली सच  (Pakistan- A Naked Truth) है। सड़कों पर चाईनीज बस और सियासत में इमरान सरकार दोनों का ब्रेक डाउन हो गया है। बस को पैसेंजर धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। इमरान सरकार को चीन खींचने की कोशिश कर रहा है। मगर कुछ दूर आगे जाते ही बस के इंजन और इमरान सरकार दोनों हांफने लगते हैं। एक बात मशहूर है कि <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/china-pouring-dust-into-imrans-eyes-preparing-vaccine-to-sterilized-pakistanis-17122.html"><strong><span style="color: #008000;">चाईनीज माल की कोई गारंटी नहीं होती</span></strong></a>। चले तो चांद तक पहुंच जाए न चले तो चार कदम चलने से पहले ही दम तोड़ दे। पाकिस्तानी अवाम को चीन और चीन के माल की असलियत समझ  में आने लगी है। लेकिन इमरान की आंखों पर चढ़ा चीनी चश्मा  नहीं उतर रहा।  पहले पाकिस्तान में मजबूरी का नाम मोहम्मद अली जिन्ना हुआ करता था। अब मजबूरी का नाम इमरान खान है।  जी हां, यही <a href="https://hindi.indianarrative.com/video/nexus-of-china-pak-11906.html"><strong><span style="color: #008000;">पाकिस्तान का असली सच</span></strong></a>  (Pakistan- A Naked Truth) है।

पेशावर के हाई क्वालिटी कॉरिडोर में चाईनीज बस को धक्का लगा रहे पैसेंजर्स का एक फोटो चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि इस चाईनीज बस और पाकिस्तान की इमरान सरकार की एक जैसी हालत है। इस वीडियो पर पाकिस्तानियों ने कमेंट किए हैं कि यही नया पाकिस्तान है।

मानसून के  दिनों में  इस्लामाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट तस्बीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। बारिश का पानी एयरपोर्ट की सीलिंग को तोड़कर अंदर आ रहा था। एयरपोर्ट की फॉल सीलिंग टाइल्स एक-एक कर गिर रही थीं। उस एयरपोर्ट का इंटीरियर भी चाईनीज कंपनी ने ही किया था। उस समय भी पाकिस्तानी मीडिया में यह जुमला खूब उछला था कि चाईनीज माल की कोई गारंटी नहीं होती। इसी तरह खैबर पख्तूनख्वाह में बारिश के पानी से रेलवे स्टेशन डूब गए थे। इन रेलवे स्टेशनों का निर्माण भी चीन ने ही किया था। ध्यान रहे, <a href="https://indianarrative.com/world/as-pakistan-plunges-into-political-turmoil-china-holds-cpec-projects-26146.html"><strong><span style="color: #008000;">सीपेक</span> </strong></a>के तमाम प्रोजेक्ट्स में भी इसी तरह की शिकायतें मिल रही हैं।.