Hindi News

indianarrative

पाकिस्तानी फौज को जान-माल का भारी नुकसान, जनरल बाजवा को लगा झटका

पाकिस्तानी फौज को जान-माल का भारी नुकसान, जनरल बाजवा को लगा झटका

पाकिस्‍तान के वजीरिस्‍तान में पाकिस्तानी फौज को बलोच लड़ाकों के भीषण हमले का मुकाबला करना पड़ रहा है। ऐसा बताया जाता है कि जनरल बाजवा की फौज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।  बलोच लड़ाकों ने पाक फौज की नाक में दम कर दिया है। बलोच लड़ाकों ने पाकिस्तानी फौज के कई सैनिकों को मार गिराया है। लेकिन पाक फौज की ओर से सिर्फ 6 सिपाहियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उधर, जम्‍मू-कश्‍मीर में लगाातार संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करके गोले बरसा रही पाकिस्‍तानी सेना को भारतीय जवानों के मुंहतोड़ कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इसमें भी पाकिस्‍तानी सेना के एक जवान की मौत हो गई। दोनों मोर्चों पर पाकिस्तान को हो रहे नुकसान से दुखी आर्मी चीफ जनरल बाजवा एकांतवास में चले गए हैं।

पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी करके बताया कि उत्‍तरी वजीरिस्‍तान के कबायली इलाके में के बलोच लड़ाकों से मुठभेड़ में तीन जवान मारे गए हैं। सेना ने कहा कि पहली घटना में खुफिया सूचना के आधार पर पाकिस्‍तानी सैनिकों ने उत्‍तरी वजीरिस्‍तान में दो ऑपरेशन चलाया जिसमें दो संदिग्‍ध लड़ाकों के मारे जाने की खबर है। दरअसल, पाकिस्तानी अफसर अपने फौजियों का मनोबल बढ़ाए रखने के लिए निर्दोष और निहत्थे बलोचों की हत्या कहती है और फिर है संदिग्ध बता कर अपना पल्ला झाड़ लेती है।.