Hindi News

indianarrative

Taliban की हार से बौखलाया Pakistan, होवित्जर तोपों से Afghanistan पर बरसाने लगा गोलाबारी

तालिबान की हार से बौखलाया पाकिस्तान, अफगानिस्तान पर कर रहा गोलीबारी

अफगानिस्तान में जंग के मोर्चों पर तालिबान की हार से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। पहले अफगान वायु सेना को तालिबान पर हमला न करने की चेतावनी देने वाले पाकिस्तान ने रविवार को सारी सीमाएं तोड़ दीं। पाकिस्तानी फौज ने अफगान फोर्सेस को टारगेट करते हुए कुनार प्रांत में होवित्जर तोपों से गोलाबारी की।

इस पर अफगान विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है लेकिन पाकिस्तान ने अफगान पर गोले दागेजाने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कुछ दिन पहले स्पिन बोल्दक में पाकिस्तानी सेना तालिबान के साथ गलबहियां डाले देखी गई थी। अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने ट्वीट किया है कि 'पाकिस्तानी सेना ने दोपहर कुनार प्रांत के ऊपर एक डी-30 रॉकेट (होवित्जर तोप*) दागे हैं। शेल्टन जिले में रॉकेट हमले में एक नागरिक घायल हो गया। उन्होंने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और एक अच्छे पड़ोस के सिद्धांतों के विपरीत है।'

'अफगानिस्तान का कुनार प्रांत पाकिस्तान के स्वात घाटी से सटा हुआ है। दोनों देशों के इन सीमाई इलाकों को तालिबान का गढ़ माना जाता है। पाकिस्तान का स्वर्ग कहे जाने वाले स्वात घाटी में कुछ साल पहले तक पाकिस्तानी सेना प्रवेश तक नहीं कर पाती थी। 2008 में पूरे स्वात घाटी पर तालिबान का कब्जा हो गया था। यहां कट्टरपंथियों का दबाव इतना बढ़ गया था कि पाकिस्तान को मजबूरी में इस इलाके में शरीयत कानून लागू करने की मांग माननी पड़ी थी।'