Hindi News

indianarrative

Pakistan Quetta Airport Blast बलूच विद्रोहियों का पाक आर्मी कॉनवॉय पर भीषण हमला, दर्जन भर फौजियों के मरने की आशंका

बलूच लड़ाकों ने पाक आर्मी कॉनवाय पर किया भीषण हमला

Quetta Airport Blast: पाकिस्तान में क्वेटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी आर्मी के कॉनवाय पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है। कई जवान इस हमले में मारे गए हैं। पाकिस्तान के अधिकृत सूत्रों ने मात्र 7 लोगों के घायल होने और 2 फौजियों की हालत गंभीर होने की बात कबूल की है। विस्फोट के बाद दो तस्बीरें सामने आई हैं उनको देखकर लगता है कि मारे जाने वाले फौजियों की तादाद एक दर्जन तक हो सकती है। लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। बलूचिस्तान गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोवे ने कहा कि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है (Bomb Blast in Pakistan)।उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब सेना के छह वाहन हवाईअड्डे से शहर जाने वाले रास्ते से गुजर रहे थे, तभी फातिमा जिन्ना पार्क के पास एक मोटरसाइकिल पर लगा बम फट गया।

इस दौरान सेना के काफिले में फांचवें नंबर की गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। मंत्री ने बताया कि प्राथमिक जानकारी इस ओर इशारा करती है कि विस्फोट में चार से पांच किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।लांगोवे ने कहा कि विस्फोट में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। वहीं आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने बताया कि घायलों में फ्रंटियर कोर का भी एक सैनिक शामिल है। घायलों को इलाज के लिए मिलिट्री कम्बाइंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में भी पाकिस्तीन मंत्री भारत का नाम घसीटने से बाज नहीं आए। उन्होंने कहा,भारत पाकिस्तान पर हमले करने के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है। बलूचिस्तान में शांति केवल अफगानिस्तान से ही आएगी। इससे पहले बीते हफ्ते सिबी जीले के संगन इलाके में पेट्रोलिंग पर निकले सैनिकों पर भी हमला हुआ था (Pakistan Blames India)।जिसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई। वहीं जून में एफसी अफगानिस्तान के चार सैनिक एक धमाके में मारे गए थे।

आईएसपीआर का कहना है कि यहां तैनात सैनिकों पर बीते कुछ समय से हमले तेज हो गए हैं। जिसमें विस्फोटकों का इस्तेमाल होता है। फरवरी महीने में भी पांच सैनिकों की एक हमले में मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे। क्वेटा की बात करें तो यहां करीब दो महीने पहले भी सरेना होटल की पार्किंग में भीषण बम धमाका हुआ था (Pakistan Quetta Blast)।जिसमें पांच लोगों का मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हुए थे। यहां भी बम एक वाहन में फटा था। वहीं मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था।