Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान ने ड्रैगन के साथ कर दी बड़ी गुस्ताखी, TikTok पर फिर लगा दिया बैन, तिलमिया चीन

पाकिस्तान के ड्रैगन के साथ कर दी बड़ी गुस्ताखी

कोहिस्तान बस धमाके के बाद चीन और पाकिस्तान के रिश्ते अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। दोनों देशों के बीच अनबन जैसी स्थिति पैदा हुई है। कुछ दिन पहले ही चीनी वर्कर्स से भरे बस पर हमला किया गया, जिसमें कई चीनी नागरिक मारे गए। इस घटना के बाद से चीन पाकिस्तान सरकार से खफा है। चीन ने दासू प्रोजेक्ट से सारे पाकिस्तानी नागरिकों को भगा दिया है। कहा जा रहा कि पाकिस्तान ने इसी की प्रतिक्रिया में TIkTok पर बैन लगाया है। पाकिस्तान ने चीनी कंपनी TikTok पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान में TikTok को चौथीं बार बैन किया गाया है।

PTA के ट्वीट में कहा गया, ‘इस मंच पर अनुचित सामग्री लगातार मिल रही है और इस प्रकार की सामग्री को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे जिसके कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी।’ इससे पहले 2 जुलाई को सिंध हाई कोर्ट ने देश में अनैतिकता फैलाने के कारण TikTok पर पाबंदी लगाने के अपने पहले के फैसले को वापस ले लिया था। कोर्ट ने 28 जून को PTA से एक नागरिक की शिकायत पर TikTok को निलंबित करने को कहा था। इससे पहले, मार्च में पेशावर हाई कोर्ट ने कई नागरिकों की याचिका पर इस ऐप को निलंबित कर दिया था।

आपको बता दें कि पहली बार TikTok पर पिछले साल अक्टूबर में बैन लगाई थी। इस ऐप के उपर अश्लील कंटेंट परोसने का आरोप लगा है। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि कई बार चेतानी के बाद भी ऐप से अश्लील वीडियो को नहीं हटाए गए। जिसके बाद ये कार्यवाई की गई है। हालंकि ऐप के अधिकारियों का कहना है कि पिछले 3 महीनों में पाकिस्तान में TikTok से 60 लाख से अधिक वीडियो हटाए हैं।