Hindi News

indianarrative

Pakistan में भीषण हमला, बम धमाके से चीनी इंजीनियरों की बस उड़ाई, 13 की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों संख्या

पाकिस्तान में बम से उड़ाई चीनी इंजीनियरों की बस

एक दिन पहले पाकिस्तानी फौज पर हमला किया गया था जिसमें एक अफसर और ग्यारह फौजी मारे गए थे। आज उत्तरी पाकिस्तान में चीनी नागरिकों से भरी बस पर भीषण हमला हुआ है। इस हमले में 10 लोग मारे गए हैं। जिसमें 6 चीनी इंजीनियर बताए जाते हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि असंतुष्टों ने सड़क किनारे एक बड़ा बम छिपा कर रखा था, जैसे ही चीनी इंजीनियरों से भरी बस उसके ऊपर से गुजरी तो उसमें धमाका कर दिया गया। ये धमाका काफी भयानक था। दर्जनों लोग घायल हैं। घायलों में से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालों की संख्या काफी अधिक हो सकती है।

पाकिस्तानी मीडिया ने पेमरा और आईएसपीआर के डर से घटना को काफ ढके-छिपे ढंग से प्रसारित किया है। लेकिन ये जरूर कहा कि एक बड़ा धमाका हुआ और कई लोग मारे गए और घायल हो गए हैं।

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक यह पूरी सोची समझी रणनीति के तहत किया गया हमला लग रहा है। इन चीनी कामगारों को दासू बांध के निर्माण स्‍थल पर ले जाया जा रहा था। इस घटना में पाकिस्‍तानी सेना के दो जवानों की मौत हो गई है। सभी घायलों के शव को स्‍थानीय अस्‍पताल में ले जाया गया है। पाकिस्‍तानी सुरक्षा बल इस पूरे हमले की जांच कर रहे हैं।

एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा, 'ऊपरी कोहिस्‍तान में चीनी इंजीनियरों को ले जा रही बस में भीषण धमाका हुआ है। कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।' चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया कि कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। उसने बताया कि 39 लोग इस हमले में घायल हो गए हैं। अभी तक इस विस्‍फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

कोहिस्‍तान के डेप्‍युटी कमिश्‍नर ने आरिफ खान ने बताया कि यह हमला सुबह करीब 7:30 बजे हुआ है। उन्‍होंने कहा कि सभी चीनी कर्मचारियों को पनबिजली परियोजना स्थल तक बस से ले जाया जा रहा था। उन्‍होंने कहा कि इस बस पर चीनी नागरिकों के अलावा कई सुरक्षाकर्मी और मजदूर सवार थे। खान ने कहा कि राहत बचाव घटनास्‍थल पर जारी है। पुलिस और सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।