पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने कट्टरपंथियों ने सरैंडर कर दिया है। एक दिन पहले पाकिस्तान के एक कैबिनेट मंत्री ने प्रेस के सामने कहा कि मुल्क भलाई के भारत के कपास और चीनी आयात करने का फैसला किया गया है। जैसे ही बात कट्टरपंथियों को पता चली तो उन्होंने इमरान सरकार को अल्टीमेटम जारी कर दिया। कई घण्टों की मशक्कत के बाद बड़बोला मंत्री शेख रशीद मीडिया के सामने नमूदार हुए और कहा कि जब तक कशमीर मसला नहीं सुलझता तब तक भारत से कोई खरीद नहीं की जाएगी। शेख रशीद ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में आर्थि समन्वय समिति (ECC) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया, जिसमें भारत से कपास और चीनी के इंपोर्ट पर लगे प्रतिबंध को हटाने की गुजारिश की गई थी। ECC ने बुधवार को ही भारत से चीनी और कपास के इंपोर्ट को मंजूरी दी थी।
शेख रशीद ने इमरान कैबिनेट के ताजा फैसले को लेकर कहा कि जब तक भारत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल नहीं करती है तब तक भारत से चीनी और कपास के आयात पर रोक रहेगी। पाकिस्तान कैबिनेट की तरफ से यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया है जब दोनों देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट कम हो रही थी। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पाकिस्तान डे पर पीएम इमरान खान को पत्र भेजकर बधाई दी गई थी। उसके बाद इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी को जवाब पत्र लिखते हुए दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की वकालत की थी।