Hindi News

indianarrative

Civi War in Pakistan: पाक मीडिया ने इमरान को सरे आम किया नंगा, बोले- भारत को बदनाम मत करो, सिविल वॉर है- संघर्ष विराम करो

पाकिस्तानी मीडिया ने इमरान खान को किया नंगा, भारत को बदनाम मत करो- सिविल वॉर रोको

पाकिस्तानी सरकार ने सिविल वार की कवरेज को टीवी और प्रिंट मीडिया में भले ही न छपने दिया हो लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने सोशल प्लेटफार्म के जरिए इमरान खान की पोल खोल दी। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है देश में सिविल वॉर चल रहा है। इमरान खान भारत पर ठीकरा फोड़ने के बजाए टीएलपी से बात करें और संघर्ष विराम करवाएं।

भारत कितना भी धैर्य और सहनशीलता का परिचय क्यों न दे लेकिन पाकिस्तान की सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा भी भारत के सिर मढ़ने से नहीं चूकती। इसका ताजा उदाहरण पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का देश के नाम संदेश है। पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर प्रसारित इस संदेश में इमरान खान ने टीएलपी यानी तहरीक-ए-लब्बैक पार्टी के समर्थकों और सरकारी फौजों के बीच चल रहे खूनी संघर्ष पर देश को संबोधित किया था। इस संबोधन में अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए इमरान खान ने भारत को घसीट लिया। भारत को दुश्मन करार देते हुए कहा है कि भारत की एजेंसियां पाकिस्तान के बारे में भ्रम फैला रही हैं। पाकिस्तान को बर्बाद करने और तोड़ने की साजिश कर रही हैं। इमरान खान ने यहां तक कह डाला कि भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान आर्थिक तरक्की करे। देखें  अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इमरान खान ने भारत को किस तरह बदनाम करने की कोशिश की-

 

हालांकि, इमरान खान के इस संबोधन के बाद ही पाकिस्तान की मीडिया ने ही इमरान खान की चिंदियां उधेड़नी शुरू कर दी। पाकिस्तान के तेज-तर्रार एंकरों में से एक माने-जाने वाले नूर उल आरफीन ने तुरंत अपने वीलॉग पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इमरान खान को नाअहल और नाकारा पीएम बताते हुए कहा कि भारत तो कोरोना से जूझ रहा है।

भारत को कोरोना मरीजों से फुर्सत नहीं मिल रही है, और आप अपनी नाकामी के लिए भारत की टांग खींच रहे है। नूर उल आरफीन से पहले पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने भी पेमरा की पाबंदियों का जिक्र ट्वीटर हैंडल पर किया था। हामिद मीर ने एक वीडियो भी अपनी वॉल पर शेयर किया था जिसमें पाकिस्तानी सशस्त्र बल तहरीक ए लब्बैक के प्रदर्शनकारियों पर गोलियां बरसा रहे हैं।