Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के सिंध में दो ट्रेन में सीधी टक्कर, कई बोगियों के परखच्चे उड़े, 40 शव निकाले गए, सैकड़ों जख्मी

पाकिस्तान के सिंध में भयानक ट्रेन दुर्घटना

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो ट्रेनों की सीधी टक्कर में 40 यात्री मारे गए हैं। यह दुर्घटना सिंध प्रांत के डहारकी और रेती रेलवे स्टेशन के बीट हुई है। बताया जा रहा है कि जिस लाइन पर सर सैयद एक्सप्रेस खड़ी हुई थी उसी लाइन पर मिल्लत एक्सप्रेस आ गई और जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोर की थी दूर-दूर तक उसकी आवाज सुनी गई। टक्कर की आवाज से आस-पास के गांव के लोगों में घबराहट फैल गई लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है।

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ  है। इसमें अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सिंध प्रांत के डहारकी और रेती रेलवे स्टेशन के बीच दो ट्रेनें- मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस की आपस में टक्कर के चलते ये भीषण दुर्घटना हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

खबर है कि कई लोग ट्रेन के अंदर भी फंसे हुए हैं और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। इसके बाद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।