Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, कोविड के बहाने हिंदुस्तानी सिख जत्थे को नहीं दिया वीजा

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का जत्था हर साल शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए लाहौर जाती थी, लेकिन इस साल नहीं जा पाएगी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक बयान में कहा है कि कि कोविड-19महामारी के कारण पाकिस्तान सरकार की तरफ से जत्थे को अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के यात्रा विभाग ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) के अध्यक्ष सतवंत सिंह के साथ टेलीफोन पर बात की। सतवंत सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की स्थिति के कारण शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के जत्थे को पाकिस्तान सरकार की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया सहायक सचिव कुलविंदर सिंह रामदास ने बताया कि जत्था 21जून को पाकिस्तान के लिए रवाना होने वाला था और 29जून को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के बाद 30जून को भारत लौटने वाला था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है कि जिन्होंने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए पाकिस्तान जाने के लिए अपने पासपोर्ट जमा किए थे वो यात्रा विभाग से अपने दस्तावेज ले लें।

इससे पहले चार जून को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा था कि कोविड-19 से उत्पन्न हालात के कारण पाकिस्तान सरकार की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने के कारण सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था गुरु अर्जन देव के शहादत दिवस के मौके पर पड़ोसी देश नहीं जा सकेगा। हर साल जत्था पांचवें सिख गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर पाकिस्तान जाता है।