Hindi News

indianarrative

कोहिनूर हीरे पर अब पाक की नापाक नजर, अंग्रेजों के कब्जे में है दुनिया का इकलौता हीरा!

अब कोहिनूर हीरे के लिए लार टपका रहा है कंगाल पाकिस्तान

कोहिनूर हीरे के लिए पाकिस्तान ने लहौर के कोर्ट में याचिका दायर की गई है। मंगलवार को पाकिस्तान की लहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि दुनिया के बेशकीमती हीरे को पाकिस्तान लाया जाए। याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकार कोहिनूर को वापस लाने के लिए कदम उठाए। लाहौर हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को 16 जुलाई को अपना पक्ष रखने को कहा है।

याचिकाकर्ता वकील जावेद इकबाल ने अपनी याचिका में जोर देकर कहा है कि उसे जानकारी मिली है कि भारत कोहिनूर को वापस लाने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्‍होंने हाई कोर्ट से अनुरोध किया कि वह सरकार को कोहिनूर को पाकिस्‍तान वापस लाने के लिए प्रयास तेज करने को कहे। इकबाल ने कहा कि ब्रिटेन के लोगों ने दलीप सिंह से यह हीरा छीन लिया था और उसे अपने साथ लंदन ले गए थे। इकबाल ने कहा क‍ि इस हीरे पर ब्रिटिश महारानी का कोई हक नहीं है और यह पंजाब की सांस्‍कृतिक विरासत का हिस्‍सा है।

बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक कोहिनूर हीरे को वापस लाने के लिए भारत भी प्रयासरत है। यह हीरा फिलहाल टावर ऑफ लंदन में प्रदर्शित राजमुकुट में लगा है। यह हीरा करीब 108 कैरेट का है। भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि हीरे को ब्रिटिश न तो जबर्दस्ती ले गए और न ही उन्होंने उसे चुराया, बल्कि इसे पंजाब के शासकों द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को उपहार के रूप में दिया गया था।