Hindi News

indianarrative

Pakistan PM इमरान खान का अब क्या होगा! ‘हक्कानी-तालिबानी’ पर अमेरिका ने पकड़ ली आतंकियों के आका की गर्दन

पाकिस्तान की पनाह में पले हैं हक्कानी और तालिबानी आतंकी

पाकिस्तान का हाथ तालिबान के उपर है ये सभी देशों को मालूम है। अब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान  हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों सहित तालिबान के सदस्यों को पनाह दे रखी है। एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर सभी देश को साथ आने की जरुरत है।

ब्लिंकन ने हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी को बताया, कि हमें जिस चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है, वो ये है कि पाकिस्तान सहित हर देश को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास वो सब है, जिसकी तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार को आवश्यकता है। वहीं, पाकिस्तान को उन सभी लक्ष्यों पर काम करने और उन अपेक्षाओं को बनाए रखने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बहुमत के साथ खड़े होने की जरूरत है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के तालिबान के साथ गहरे संबंध रहे हैं। पाकिस्तान पर खुले तौर पर और गुप्त रूप से आतंकियों का समर्थन करने के आरोप लगते रहे है। हालांकि इस्लामाबाद ने इन आरोपों का हमेशा से ही खंडन किया है। अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने इस महीने की शुरुआत में आरोप लगाया था कि तालिबान को आईएसआई-पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी मैनेज कर रही है और इस्लामाबाद एक औपनिवेशिक शक्ति के रूप में प्रभावी रूप से अफगानिस्तान का प्रभारी है।

अमेरिकी सांसद बिल कीटिंग ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा की गई एक टिप्पणी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अफगानिस्तान ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया है। कीटिंग ने कहा, ‘हम हमेशा सुनते थे कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध मुश्किल हैं। हालांकि मैं कहूंगा कि वो धोखेबाज और चालबाज है।