Hindi News

indianarrative

इमरान सरकार का तुगलकी फरमान, पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगाया बैन

Pakistan government ban social media platforms

पाकिस्तान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों को रोकने में फेल हुई इमरान खान सरकार ने लोगों की अभिव्यक्ति पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तानी सरकार के आदेश के अनुसार, देश में ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर बैन लगा दिया है।

पाकिस्तान ने यह प्रतिबंध सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लगाया है। हालांकि इसको लेकर कोई कारण नहीं बताए गए हैं। इमरान खान सरकार के इस आदेश के बाद पाकिस्तान में व्हाट्सएप, यूट्यूब, ट्विटर, टेलीग्राम, टिकटॉक, फेसबुक सहित अन्य प्लेटफार्मों बंद हो गए हैं। टेलिकॉम ऑपरेटर्स का कहना है कि इसे बहाल करने के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं दी गई है।

आंतरिक मंत्रालय ने शुक्रवार को पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों- ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब और टेलीग्राम को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने पीटीए अध्यक्ष को निर्देश दिया, "यह अनुरोध किया जाता है कि इस विषय वस्तु पर तत्काल कार्रवाई की जाए।"

आंतरिक मंत्रालय के निर्देशों के बाद, एक इंटरनेट सेवा प्रदाता- Nayatel- ने अपने ग्राहकों को एक संदेश में कहा कि PTA के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को अवरुद्ध कर दिया गया था।

 

फ्रांस ने अपने नागरिकों को तुरंत पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा

पाकिस्तान में हिंसा और झड़पों के दौरान अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पार्टी समर्थकों ने फ्रांस के राजदूत को निष्कासित करने के लिये इमरान खान सरकार को 20 अप्रैल तक का समय दिया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सोमवार को पार्टी के प्रमुख साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद टीएलपी ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

वहीं, फ्रांस ने अपने नागरिकों को तुरंत पाकिस्तान छोड़ने की सलाह दी है। इस्लामाबाद में स्थित फ्रांसीसी दूतावास ने एक ईमेल के जरिए बताया है कि उनके ऊपर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। जिसके कारण अगर कोई फ्रांसीसी नागरिक पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में रहता हो तो वह तुरंत ही दूसरे देश रवाना हो जाए।