Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में कमिश्नर के कुत्ते को ढूढने में जुटी गुजरांवाला की पुलिस, लाउड स्पीकरों से हो रही मुनादी

पाकिस्तान में कमिश्नर के कुत्ते को ढूढने में जुटी गुजरांवाला की पुलिस

पाकिस्तान में भी आजम खान पाया जाता है। यूपी वाले आजम खान जिनकी भैंस चोरी होने पर पुलिस भैंस खोजने में जुट जाती थी। अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। खबर है कि  यहां के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद गुमान के पालतू कुत्ते को ढूंढने के लिए पूरा प्रशासन जुट गया है। पुलिस हर घर की तलाशी ले रही है। साथ ही लाउडस्पीकर से कुत्ते के लिए एनाउसमेंट की जा रही है।

खबर की मानें को कमिश्नर का कुत्ता मंगलवार को लापता हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पूरे प्रशासन को उसे खोजने में लगा दिया। कमिशनर ने जगह-जगह रिक्शे पर लाउडस्पीकर के जरिए लापता कुत्ते की खोज के लिए घोषणाएं करवाई और अपने नीचे काम करने वालों को यह आदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर कुत्ते को खोज निकाले। स्थानीय पुलिसकर्मियों को उनकी मेन ड्यूटी करने की बजाय कुत्ते को ढूंढने के लिए कहा गया है। खबर के मुताबिक, लापता हुए कुत्ते की कीमत करीब 4 लाख पाकिस्तानी रुपये है।

पाकिस्तान के इस अधिकारी के कुत्ते को खोजने के लिए नगर निगम को भी लगा दिया गया है। इस कुत्ते को ढूंढने के लिए हर घर को सर्च किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि कुत्ते जिसके पास से मिलेगा उसे शख्त से शख्त सजा दी जाएगी।