Hindi News

indianarrative

Pakistan को दोस्त चीन ने लगाया चूना,कबाड़ निकलीं चाइनीस ट्रेन बोगियां,शहबाज को धक्का

चीन ने Pakistan को बेचींं घटिया ट्रेन बोगियां

पाकिस्तान (Pakistan) अपने जिगरी दोस्त चीन के कंधे पर इतना ज्यादा आश्रित हो गया है कि अब उसे ड्रैगन अपनी ऊंगली पर नचा रहा है। चीन के चक्कर में जो भी फंसा है वो बर्बाद ही हुआ है। आलम यह है कि पाकिस्तान की रेलवे भी कंगाली की हालत से गुजर रही है और उसे चलाने के लिए पैसा तक नहीं है। इस गंभीर आर्थिक संकट (Financial crisis) में अ‍ब पाकिस्‍तान को उसके दोस्‍त चीन ने भी बड़ा धोखा दे दिया है। पाकिस्तान रेलवे ने चीन से 14 करोड़ 90 लाख डॉलर की बोगियों का आयात किया था ताकि उन्‍हें पाकिस्‍तान में दौड़ाया जा सके। मगर अब ये बोगियां पाकिस्तानी रेलवे के ट्रैक पर चल ही नहीं पा रही हैं जिससे उनकी क्षमता और गुणवत्‍ता पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है।

यही नहीं पाकिस्‍तान (Pakistan) रेलवे के उन अधिकारियों पर सवाल उठाया जिन्‍होंने चीन जाकर इन बोगियों की जांच की थी और उसे पाकिस्‍तान के लिए अनुकूल बताया था। सूत्रों ने पाकिस्‍तानी अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून को बताया कि उन्‍हें अब करोड़ों रुपये इन चीनी बोगियों को पाकिस्‍तान में चलने लायक बनाने के लिए खर्च करना पड़ेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान रेलवे की स्‍की लाइन के लिए मरम्‍मत का काम शुरू कर दिया गया है। ये चीनी बोगियां ऐसी है जिसके अंदर मोटी प्रेसर पाइप लगी हैं जिससे ब्रेक ठीक ढंग से नहीं लगेंगे और दुर्घटना होने का खतरा रहेगा।

ये भी पढ़े: अगर यही हाल रहा तो आतंकियों के कब्जे में होगा पूरा Pakistan- 49 हमलों ने दहल उठा मुल्क

पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने ही दिया धोखा

इन सब परेशानियों को देखते हुए पाकिस्‍तानी प्रशासन ने चीनी बोगियों में अपने देश के अंदर ढाई इंच की मोटी पाइप को लगाना शुरू किया है। इससे पहले इन चीनी बोगियों में 20 इंच मोटी पाइप लगी थी। पाकिस्‍तान रेलवे के मुख्‍य इंजीनियर मोहम्‍मद हसीब ने कहा कि इन बोगियों को तकनीकी रूप से फिट किया जा रहा है।

इन बोगियों की जांच के लिए पाकिस्‍तान ने 88 अधिकारियों को चीन भेजा था और उन्‍हें प्रतिदिन 100 डॉलर का खर्च भी दिया था। चीन के पाकिस्‍तान रेलवे को लूटने की यह खबर तब सामने आई है जब वह बदहाली के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पाकिस्‍तान रेलवे इतना कंगाल हो गई है कि उसके पास ट्रेन को चलाने के लिए तेल ही नहीं बचा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पाकिस्‍तानी रेलवे के पास बहुत ही कम दिनों का तेल बचा है।