Hindi News

indianarrative

अगर यही हाल रहा तो आतंकियों के कब्जे में होगा पूरा Pakistan- 49 हमलों ने दहल उठा मुल्क

Pakistan Terrorist Attack

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान की इस वक्त जो स्थिति है वो सही नहीं है। देश पहले से ही कंगाली के हालाता में है। मुल्क के अंदर कई चीजों की भारी कमी है। संकट के इस घड़ी में भी पाकिस्तान आतंकवाद (Pakistan Terrorist Attack) को बढ़ावा दे रहा है और यही उसके लिए नासूर भी बन गये है। इस वक्त हाल यह है कि, अगर पाकिस्तान में मौजूदा स्थिति बरकरार रहा तो मुल्क आतंकवादियों के कब्जे में हो जाएगा। क्योंकि, सिर्फ दिसंबर में ही 49 आतंकी हमले हुए हैं। 2022 में 28 फीसदी आतंकी हमले (Pakistan Terrorist Attack) बढ़ गये हैं। ये वही आतंकी हैं जिन्हें पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने के लिए जन्म दिया था। आज यही आतंकी पाकिस्तान (Pakistan Terrorist Attack) में ही हमले कर रहे हैं। मुल्क दो टूकड़ों में बांटता नजर आ रहा है।

पाकिस्तान के ही आतंकी मुल्क में बहा रहे खून
पाकिस्तान में साल 2022 में आतंकवादी हमलों में 2021 की तुलना में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लक्टि एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने पिछले साल 376 आतंकी हमले किए, जिसमें 533 लोग मारे गए और 832 अन्य लोग घायल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 के दौरान हुए हमले भी पिछले पांच वर्षों के दौरान सबसे अधिक आतंकवादी हमले हैं। साल 2017 के बाद यह पहली बार है कि देश ने एक साल में 300 से अधिक आतंकवादी हमलों का सामना किया है और 2018 के बाद पहली बार 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। साल 2022 के आखिरी महीने में देश में पिछले साल कुल हमलों का 44 प्रतिशत देखा गया। दिसंबर 2022 में बलूचिस्तान में 88 प्रतिशत और खैबर पख्तूनख्वा में 54 प्रतिशत आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है।

पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े चुनौती TTP
सिर्फ साल 2022 के अंतिम महीने दिसंबर में आतंकियों ने 49 हमले किये जिसमें 32 सुरक्षाकर्मियों समेत 56 लोगों की जान चली गई। आतंकी हमलों के जवाब में सुरक्षाबलों ने दिसंबर में 16 अभियान चलाए और 39 आतंकवादियों को मार गिराया और अन्य 47 को गिरफ्तार किया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने अधिकांश हमलों का दावा किया, जिसने पाकिस्तानी सरकार के साथ-साथ सुरक्षाबलों के सामने गंभीर चुनौतियां पेश कीं। TTP ने तो पाकिस्तान सरकार को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि, मुल्क पर वो कब्जा कर लेगा। यगां तक की हाल ही में टीटीपी ने पाकिस्तान में अपनी नई सरकार के गठन की घोषणा भी कर दी है। जिसमें कई मंत्रालयों का बंटवारा किया गया है। पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका है कि उसके ही आतंकी अब मुल्क घोषित कर दिये हैं और अपनी सरकार बनाने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- TTP ने कहा, पूरी ताकत से करेंगे पाकिस्तान में हमले, ये जिहाद है- मुल्क रोएगा खून के आंसू