Hindi News

indianarrative

चीन की चाल में फंसा पाकिस्तान जल्द होगा दिवालिया, कर्ज चुकाने तक का पैसा नहीं

इमरान खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री। फाइल फोटो

चीन की चालबाजी में पाकिस्तान पूरी तरह से उलझ चुका है। आवाम को नया पाकिस्तान बनाने का सपना दिखा कर सत्ता हासिल करने वाले इमरान खान अपनी आंखों के सामने देश को बर्बाद होता देख रहे हैं। चीन के चाल में पाकिस्तान इस तरह फंस गया है कि उसके पास खुद को बेचने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं बचा है। हालात ये हो गए हैं कि पाकिस्तान पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है। कर्ज तो दूर की बात कर्ज का ब्याज भी चुकाने के लिए उसे उधार लेना पड़ता है। स्थिति ऐसी ही रही तो इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान जल्द ही दिवालिया हो जाएगा। दरअसल पाकिस्तान का डेब्ट टु जीडीपी अनुपात 107 प्रतिशत बढ़ गया है। इकॉनमी की नजर से देखा जाए तो जितना ज्यादा ये अनुपात होता है, उतना ज्यादा खतरा होता है दिवालिया होने का। ज्यादा अनुपात होने से पता चलता है कि देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। 

जिन देशों ने भी चीन के बेल्ट रोड प्रोजेक्ट पर विश्वास जताया था, वो आज कर्ज के जाल में फंस चुके हैं। इन देशों में सबसे ज्यादा खस्ता हालत पाकिस्तान की है। पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है, लेकिन इमरान खान की सरकार के पास हिम्मत नहीं है कि वो चीन के खिलाफ बोल सके। 

इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे तो उनके देश पर 24.2 ट्रिलियन रुपये का कर्जा था। लेकिन मौजूदा समय में ये कर्जा बढ़कर 35.8 ट्रिलियन रुपये हो चुका है। ये आंकड़ा नवंबर 2020 तक का है। पाकिस्तान के कर्ज का मीटर तेजी से बढ़ रहा है। जीडीपी ग्रोथ में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोना ने स्थिति और भी खराब कर दी है। जल्द ही इमरान खान का नया पाकिस्तान दिवालिया होगा।