Hindi News

indianarrative

Taliban को खुश करने में लगे Imran Khan, Pakistan करने जा रहा है यह काम

तालिबान के तलवे चाटने में लगे Imran Khan

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा करने के बाद से पाकिस्तान को अपनी खुशी का ठीकाना नहीं है, लेकिन यही तालिबान इमरान खान की एक नहीं सुन रहा। एक तरफ जहां अफगानिस्तान और पाकिस्तान से सटे बॉडरों पर तालिबानियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं, इमरान खान इन्हें लुभाने में लगे हुए हैं। पाकिस्तान अब इस्लामाबाद से काबुल के लिए अगले हफ्ते से अपनी PIA फ्लाइंट्स शुरू करने जा रहा है।

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हालात भयावह हो गए थे और लोग देश छोड़कर भागने लगे। काबुल एयरपोर्ट पर भी स्थिति भयावह थी, सिर्फ यही एयरपोर्ट चालु था लेकिन अमेरिकी सैनिकों के जाते ही तालिबान ने इसपर कब्जा करते हुए बंद कर दिया। अब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स अगले हफ्ते से इस्लामाबाद से काबुल के लिए फ्लाइट्स की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने एएफपी को शनिवार को इसकी जानकारी दी। वहीं, काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने वाली PIA पहली विदेशी कमर्शियल एयरलाइन कंपनी है।

तालिबान कतर की टेक्निकल मदद के जरिए काबुल एयरपोर्ट को फिर से ऑपरेशनल करने में जुटा हुआ है, कतर की राजधानी दोहा में ही तालिबान का राजनीतिक कार्यालय स्थित है, जहां से तालिबान ने अमेरिका के साथ शांति समझौता किया था। काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों के निकासी के दौरान जोरदार हमला हुआ था जिसमें काफी लोग मारे गए और साथ ही एयरपोर्ट को काफी नुकसान हुआ था।

PIA के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज खान ने अपने एक बयान में कहा कि, हमें फ्लाइट फिर से शुरू करने के लिए सभी तकनीकी मंजूरी मिल गई है। हमारी पहली कमर्शियल प्लेन इस्लामाबाद से काबुल के लिए 13 सितंबर को रवाना होगा। PIA की सर्विस मांग पर निर्भर करेगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हमें अभी तक वहां से 73 अनुरोध मिले हैं, जो उत्साह बढ़ाने वाले हैं। ये अनुरोध मानवीय सहायता एजेंसियों और पत्रकारों की तरफ से मिले हैं। इसके साथ ही हफीज खान ने यह भी बताया कि, पिछले दो दिनों में कतर एयरवेज ने काबुल से दो चार्टर फ्लाइट्स को ऑपरेट किया है, इसमें विदेशी और अफगान नागरिक सावार थे।