Hindi News

indianarrative

Taliban के पास कितना पैसा? हथियार, ट्रेनिंग, आर्थिक मामलों में ये देश कर रहे मदद

photo courtesy google

तालिबान ने कुछ ही दिनों में अफगानिस्तान पर अपना कब्‍जा जमा लिया और पूरी दुनिया देखती रह गई। ऐसे में सवाल यह उठता हैं कि आखिर इतनी ताक‍त तालिबान के पास कैसे और कहां से आई। इस जंग के लिए तालिबान को इतना पैसा कहां से मिला, जिसने अफगानिस्तान सरकार के वजूद को ही खत्‍म कर दिया।

यह भी पढ़ें- Bachpan Ka Pyar गाने वाले बच्चे को Gift में मिली 23 लाख की यह धांसू Electric Car

संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक रिपोर्ट की मानें तो तालिबान की सालाना कमाई 1.6 बिलियन डॉलर यानी सवा खरब रुपये से ज्‍यादा है। यूएन की जून में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था तालिबान अरबों रुपये की यह रकम आपराधिक गतिविधियों के जरिए कमाता है। इसमें अफीम का उत्‍पादन, ड्रग्‍स की तस्‍करी, जबरन वसूली और फिरौती जैसे काम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- इस मशहूर सिंगर ने फेसबुक लाइव पर सुनाई 'लव, सेक्स और धोखा' की कहानी तो लोग करने लगे इंसाफ की मांग

वहीं अमेरिकी अधिकारियों की मानें तो इसमें उनकी मदद रूस भी करता हैं। रुस तालिबान को न सिर्फ पैसे देता हैं बल्कि हथियार देने और उन्बं चलाने की ट्रेनिंग भी देता हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि तालिबान को पाकिस्तान और ईरान से भी आर्थिक मदद मिलती है। इसके अलावा, तालिबान डोनेशन के जरिए भी पैसे कमाते हैं। इसमें उसके अमीर समर्थक लोग और कई फाउंडेशन शामिल हैं, जो इस कट्टरवादी इस्‍लामी समूह को हर साल बड़ी राशि दान के तौर पर देते हैं।