Hindi News

indianarrative

ये है Imran Khan का नया Pakistan: पानी-पानी हुआ इस्लामाबाद, सड़कें बन गईं नदियां, खिलौनों की तरह बहने लगीं कार-बाइक

पानी-पानी हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान में भारी बारिश से बुरा हाल हो गया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की सड़कें नदी बन गई हैं।  इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें इस्‍लामाबाद के ई-11 सेक्‍टर में सड़क नदी में बदल गई है और उस पर खड़ी कार देखते ही देखते बह गई। इस वीडियो को पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब अख्‍तर ने भी शेयर किया है।

 

शोएब अख्‍तर ने लिखा, 'आम नागरिकों ने इस्‍लामाबाद में सुबह यह देखा है। यह नजारा ई-11 सेक्‍टर का है। मैं लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं।' इस्‍लामाबाद में रहने वाले हुसैन जोरावर ने लिखा कि हमारा घर ई-11 सेक्‍टर में है और बीती रात से ही बादल फटने की वजह से पानी में डूबा हुआ है। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी हमारी मदद के लिए नहीं आया है।

इस्‍लामाबाद के डेप्‍युटी कमिश्‍नर मुहम्‍मद हमजा शफाकात ने कहा कि उनकी टीम नालों और सड़कों की सफाई कर रही है। अगले कुछ घंटे में सभी को साफ कर दिया जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस्‍लामाबाद के कुछ इलाकों में पिछले कुछ घटों में 330 मिलीमीटर की बारिश हुई है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कुछ अन्‍य वीडियो में भी नजर आ रहा है कि बारिश की वजह से घरों को नुकसान पहुंचा है।