Hindi News

indianarrative

‘पाकिस्तान का हिस्सा नहीं GB और POK’ पाक IT मिनिस्ट्री ने कबूला, इमरान खान का मुंह हुआ काला!

courtesy google

पाकिस्तान के इतने बुरे हालात है कि अब उसी के देश के लोग बेइज्जत करने पर उतर आए है। खासकर गिलगिट-बाल्टिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में काफी किरकिरी हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की सब्सिडरी यूनिवर्सल सर्विस फंड ने गिलगिट-बाल्टिस्तान और पीओके में टेलिकॉम प्रोजेक्ट लॉन्च करने से इनकार कर दिया है। यूनिवर्सल सर्विस फंड का कहना है कि संवैधानिक रूप से यह क्षेत्र पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है। यह पाकिस्तान सरकार के लिए बेहद शर्मिंदगी भरी है।

यह भी पढ़ें- रुस ने यूक्रेन को चारों ओर से घेरा! कभी भी छिड़ सकती है जंग, जानें अमेरिका के सामने क्या रखी शर्त?

यूनिवर्सल सर्विस फंड पाकिस्तान के अशांत क्षेत्रों फाटा और ब्लूचिस्तान में सेवाएं प्रदान कर रहा है लेकिन गिलगिट-बाल्टिस्तान और पीओके में सर्विस देने से इनकार कर रहा है। इसका सीधा संकेत है यह है कि यूएसएफ ने इन दोनों क्षेत्रों के लोगों को पाकिस्तान से अलग रखा है। अपने लेटर में यूएसएफ ने कहा कि इस वजह से सेलुलर मोबाइल कंपनियां यहां टेलिकॉम प्रोजेक्ट लॉन्च करने से इनकार कर सकती हैं। आपको बता दें कि  भारत हमेशा से कहता आया है कि गिलगिट-बाल्टिस्तान और पीओके पर पाकिस्तान ने गैरकानूनी रूप से कब्जा किया है। यहां के निवासी भी पाकिस्तान सरकार के इस रवैये नाराज हैं।

यह भी पढ़ें- Pak PM इमरान खान ने कान पकड़े खाई कसम 'अब भारत के साथ कोई भी पंगा नहीं लेंगे'

दरअसल गिलगिट- बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद ने यूएसएफ ने अपनी सेवाएं इस क्षेत्र में बढ़ाने का आग्रह किया था। वह चाहते थे कि एजेंसी जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को शुरू कर दे ताकि इस पर्वतीय क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सके। पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार को उम्मीद थी कि सितंबर में पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान के लिए स्पेक्ट्रम ऑक्शन किया जाए ताकि इन क्षेत्रों में नेक्सट जेनेरेशन की मोबाइल सर्विस मिल सके जिससे टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड सेवाओं में बेहतरी आए। यूएसएफ पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में बिना किसी परेशानी के काम कर रही है।  पाकिस्तान चीन के प्रभाव के चलते गिलगिट-बाल्टिस्तान में निर्माण कार्य को बढ़ावा दे रहा है और ऐसा वह चीन-पाकिस्तान के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर के चलते कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक,  गिलगिट-बाल्टिस्तान और पीओके पर पाकिस्तानी का पाखंड बेनकाब हुआ है।