Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के एक और सीनियर जर्नलिस्ट घर से उठाया और कर दिया गायब! PM Imran Khan के खिलाफ चला रहे थे V-log

इमरान खान के खिलाफ बोलने वाला एक जर्नलिस्ट लाहौर से अगवा

पाकिस्तान में एक बार फिर एक वी-लॉगर और इमरान सरकार के खिलाफ तंज करने वाले जर्नलिस्ट इमरान शफकत को घर से उठा लिया गया। उन्हें पाकिस्तान की किस एजेंसी ने उठाया है- ये अभी तक नहीं मालूम है। इमरान शफकत का आखिरी वी-लॉग नवाज शरीफ के वीजा खत्म हो जाने के बारे में था।

आखिरी वी-लॉग में उन्होंने कहा था कि अगर नवाज शरीफ का वीजा वहाल न हुआ तो वो अदालत जाएंगे और वो अदालत गए तो पाकिस्तान के कई राज दुनिया के सामने आ जाएंगे। इमरान शफकत ने यह भी कहा था कि नवाज शरीफ के मंसूबे बहुत खतरनाक हैं। दरअसल, ये आखिरी बात पाकिस्तान के हुक्मरानों के लिए इत्तला न होकर 'एक वॉर्निंग' थी।

ऐसा समझा जा रहा है कि शायद इमरान शफकत को इसी लिए किसी सरकारी एजेंसी ने उठाया है। इमरान शफकत को उठाए जाने की खबर लाहौर के ही एक अन्य सीनियर जर्नलिस्ट इमदाद सूमरो ने अपने वी-लॉग पर दी है। इमदाद सूमरो ने कहा कि जो लोग इमरान शफकत के घर आए थे उन्होंने खुद को एफआईए के बताया था, लेकिन जब उनके घर वालों ने एफआईए के दफ्तर से संपर्क किया तो उन्होंने इमरान शफकत को गिरफ्तार करने से इंकार किया है।

लाहौर के जर्नलिस्ट  बिरादरी और इमरान शफकत के घर वालों ने पुलिस-प्रशासन, सरकार सभी से मालूमात की है लेकिन अभी तक इमरान शफकत का कोई पता नहीं चला है।