Hindi News

indianarrative

Pakistan में लगे ‘जय श्री राम-हर हर महादेव’ के नारे, हिंदू संगठनों का कराची में बढ़ा प्रदर्शन

Pakistan में लगे ‘जय श्री राम-हर हर महादेव

पाकिस्तान में हिंदुओं संगठनों ने अल्पसंख्यों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाल समय में पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक हिंदुओं को टारगेट किया जा रहे हैं। पाकिस्तान के रहीम यार खान इलाके में मंदिर पर हमला किया था, जिसे लेकर हिंदु संगठन गुस्से में हैं। रविवार को लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कराची में जमकर ‘जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाए गए। 

कल यानी के रविवार को कराची के प्रेस क्लब के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए। इसमें हिंदू, सिख, पारसी, ईसाई सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। जिन्होंने हाल ही में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाई। यहां प्रदर्शनकारियों द्वारा हर-हर  महादेव, जय श्री राम के वारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने यहां भगवा झंडा लगराया और ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ लिखी तख्तियां भी लहराईं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के रहीम खान इलाके में एक गणेश मंदिर पर हमला किया गया और वहां तोड़फोड़ की गई। इसके कई वीडियो सोशल मीडीया पर हैं। विवाद बढ़ने के बाद  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इसकी निंदा की थी, जबकि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय पुलिस अधिकारी पर एक्शन लिया था।