इमरान खान के नए पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई है कि कानून को बनाने वाले संसदीय सदन के भीतर कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं। सिर्फ कानून को अपने हाथ में नहीं लेते बल्कि एक दूसरे को पटक-पटक कर पीटते हैं। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि आसंदी पर बैठे अध्यक्ष तमाशा देखते रहते हैं और सदन की महिला सदस्य मोबाइल से पूरे घटनाक्रम को शूट करती रहती हैं। किसी देश के संसदीय सदन में इस तरह की शर्मनाक घटना से लोकतंत्र अपमानित होता है। जब बात पाकिस्तान की हो तो यहां लोकतंत्र तो नाम को है। यहां पर गणतंत्र के नाम पर गनतंत्र ही काम करता है।
Sindh assembly #SenateElections2021 https://t.co/wX4E2pupD4 pic.twitter.com/j4OzrnrICk
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 2, 2021
दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची विधान सभा में सीनेट के लिए मतदान की चर्चा तल रही थी कि कुछ सदस्यों ने प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवारों के खिलाफ वोट देने की वकालत की इसी बात को लेकर पीटीआई के सदस्य हमलावर हो गए और विरोधी सदस्यों के साथ गाली-गलौच करने लगे। गाली-गलौच से बात मारपीट और फिर पटक-पटक कर मारने तक पहुंच गई। इस बीच आसंदी अपना कोट और गाउन झाड़ कर चलते बने। सदन में हो रहे हंगामे के बावजूद मार्शल को भी नहीं बुलाया गया।