Hindi News

indianarrative

इमरान खान की फिर दुनिया के सामने घनघोर बेइज्जती- सब्जियों की माला पहन साइकिल से विधानसभा पहुंचा Pak विधायक

सब्जियों की माला पहन साइकिल से विधानसभा पहुंचा Pak विधायक

पाकिस्तान की इमरान सरकार इन दिनों कई चीजों की मार झेल रही है, आन वाले समय में पाकिस्तान के सस्ता में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसका कारण एक तो यह है कि देश में इस वक्त महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है, दूसरी ओर देश वैसे ही कंगाली की हालत में है और इस बीच FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार कर अर्थव्यवस्था पर गहरा चोट दिया है। और अब इमरान खान की इंटरनेशनल लेवल पर फिर बेइजज्ती हुई है। इस बार पाकिस्तान के एक विधायक सब्जियों की माला पहन कर साइकिल से विधानसभा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के गृह मंत्री के जुबान में भरी है जहर- पाक की जीत को बताया इस्लाम की जीत

पाकिस्तान में इस वक्त महंगाई का वो आलम है कि आम जनता परेशान है, देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में पीएमएल-एन के एमपीए (विधायक) तारिक मसीह सब्जियों की माला पहनकर और साइकिल पर सवार होकर पंजाब विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे। पाक मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना करेंगे और साइकिल पर सवाल होकर विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। मसीह की सब्जियों की माला में आलू, टमाटर और शिमला मिर्च लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें- Pakistan में शुरू हो गई खींचातानी- Imran Khan को किसने दी चेतावनी- कहा ISI चीफ बदलो वरना…

पाक मीडिया के मुताबक बुधवार को पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन देखा गया। विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर आए और सरकार विरोधी नारे लगाए। यह प्रदर्शन ऐसे समय पर हो रहे हैं जब पाकिस्तान में महंगाई 70 साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। घी, तेल, चीनी, चाटा और मुर्गियों की कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।