Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान की नई चाल, तैयार कर रहा है अटैक UAV की दो ब्रिगेड, बलूचिस्तान और POK में किया ट्रायल

Pakistan Army

पाकिस्तान अपनी सेना पर काफी पैसे खर्च करता है। अब खबर है कि पाकिस्तान, चीन और तुर्की की मदद से अपनी दो UAV ब्रिगेड तैयार कर रहा है। एक ब्रिगेड चीन से ली जाएगी और दूसरी तुर्की से। इसके लिए तुर्की की कंपनी Turkey Solution को कांट्रेक्ट दिया गया है।  पाकिस्तान ने हाल ही में चीन से मिले कुछ UAV में मिसाइल असेंबल कर इसका परीक्षण भी किया है। पाकिस्तान इन दो UAV ब्रिगेड में अपनी BARQ laser guides Missile assemble करना चाहता है।

चीन और तुर्की की मदद से पाकिस्तान लगातार अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में जुटा हुआ है। पिछले साल S-250 मिनी UAV के ट्रायल किए थे। पाकिस्तान निगरानी रखने के साथ-साथ हमला करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ड्रोन खरीदना चाहता है। सितंबर में दो बार मिनी UAV के ट्रायल किए गए। ये यूएवी प्राथमिक तौर पर निगरानी के लिए थे और तीन घंटे तक हवा में रह सकते हैं। इनकी रेंज भी 150 किलोमीटर तक है।

पाकिस्तान इसके साथ ही S-350 UAV के ट्रायल की भी तैयारी कर रहा है। बलूचिस्तान और POK में इसके ट्रायल किए गए हैं। ये ड्रोन हवा में 4 घंटे तक रह सकते हैं और इनकी रेंज 280 किलोमीटर तक है। आपको बता दें कि पाकिस्तान तुर्की की एक कंपनी के साथ भी बातचीत में लगा हुआ था। पाक ड्रोन का पता लगाकर उसे खत्म करने के सिस्टम को हासिल करना चाहता है। ये सिस्टम दूर से ही ड्रोन का पता लगाकर उसे जाम कर सकता है।