पाकिस्तान के एक पायलट ने दावा किया है कि उसने एक यूएफओ दिखा है। पाक के पायलट को घरेलू फ्लाइट उड़ाते समय उसे आसमान में एक बहुत ही चमकदार यूएफओ दिखाई दिया है। पाकिस्तान के न्यूज चैनेल ने पाकिस्तानी पायलट के हवाले से बताया कि यह यूएफओ उसे लाहौर से कराची की उड़ान के दौरान रहीम यार खान के पास दिखाई दिया। उस पायलट ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।
पायलट ने कहा कि सूरज की रोशनी के बावजूद वह यूएफओ बहुत ही चमकदार था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि दिन के समय इस तरह की चमकदार वस्तु का नजर आना बहुत दुर्लभ घटना है। पायलट के अनुसार, उसने जिस चीज को आसमान में चमकते हुए देखा वह कोई ग्रह नहीं था, लेकिन वह स्पेस स्टेशन या कृत्रिम ग्रह हो सकता है। पायलट के अलावा रहीम यार खान के कई निवासियों ने भी इस चमकदार यूएफओ को देखा और उसका वीडियो बनाया है। पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि कराची से लाहौर जाने वाली उड़ान के दौरान पायलट ने 23 जनवरी को यूएफओ को देखा था। यह घटना लगभग शाम चार बजे के आसपास की है। प्रवक्ता ने कहा कि निश्चित रूप से यह नहीं कहा जा सकता है कि वह यूएफओ था या कुछ और।
अमेरिका के कई एयरफोर्स बेस पर एलियंस के देखे जाने का दावा किया गया है। न्यू मेक्सिको स्थित होलोमन एयरफोर्स बेस पर कई बार यूएफओ को देखा गया है। 1950 में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर क्लिफ बूथ ने दावा किया था कि उन्होंने और एक दूसरे आदमी ने सिगार के आकार के यूएफओ की तस्वीर खींची थी। अमेरिकी सरकार की ओर से सार्वजनिक की गई एक रिपोर्ट में स्वीकार किया गया था कि न्यू मेक्सिको स्थित कटलैंड एयरफोर्स बेस पर गार्ड्स ने 1980 में एलियन को देखा था।