Hindi News

indianarrative

पाक पीएम इमरान खान ने COVID नियमों की उड़ाई धज्जियां, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी की मीटिंग

Pakistan PM Imran Khan flouted COVID 19 rules

इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है, इस बीच जहां लोग सावधानियां बरत रहे हैं तो वही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इसके नियमों से कोई लेना देना नहीं। दरअसल, पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद भी उन्होंने कोविड के नियमों का उल्लंघन करने हुए गुरुवार को व्यक्तिगत रूप से बैठक आयोजित की। इसका खुलासा उनके सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने ट्वीट कर किया है। 
 
प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों के उल्लंघन पर पाकिस्तान में सवाल खड़ा हो गया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि जब नियम बनाने वाले ही उनका उल्लंघन करेंगे, तो फिर कोरोना से जंग कैसी लड़ी जाएगी? सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, ‘बानी गाला में आज मीडिया टीम के साथ प्रधानमंत्री’। इसमें कोरोना संक्रमित इमरान खान छह लोगों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इमरान और बैठक में शामिल लोगों ने मास्क पहना हुआ है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया हुआ है, लेकिन नियमों के उल्लंघन पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।
 
इमरान खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर यूजर्स ने मोर्चे खोल दिया है। कुछ यूजर्स ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का हवाल देते हुए लिखा है कि जब जॉनसन कोरोना वायरस संक्रमित हुए तो उन्होंने वर्चुअल बैठक की।