Hindi News

indianarrative

Taliban को अपने जाल में फंसाने के लिए Imran Khan ने रची साजिश, डूरंड लाइन को लेकर बनाया प्लान

courtesy google

अफगानिस्तान के लोगों पर तालिबान कहर बनकर टूट रहा है। लेकिन पाकिस्तान तालिबानी शासन का खुलकर समर्थन करता आया है। जो उसी पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान और तालिबान की दोस्ती महज एक दिखावा है, असल में दोनों के बीच दुश्मनी का बीज फूट पड़ा है। दरअसल, डूरंड लाइन को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा है। पाकिस्तान बाड़ लगाना चाहता है, लेकिन शायद तालिबान के खौफ के चलते कदम उठाने में झिझक रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों के आसान रास्ते को रोकने के लिये 2,670 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: फैंस को खली इस खिलाड़ी की कमी, वरना साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विनर होता भारत!

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा- 'उनका मुल्क अपनी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान के तालिबान शासन की सहमति से डूरंड लाइन पर बाड़ लगाने का शेष कार्य पूरा कर लेगा। 2,600 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा पर बाड़ लगा दी गई है। शेष 21 किमी सीमा पर बाड़ लगाने का काम हमारे भाइयों की सहमति से' पूरा कर लिया जाएगा।' हालांकि, अफगानिस्तान ने सदियों पुराने ब्रिटिश-युग के सीमा निर्धारण का विरोध किया है। आपको बता दें कि सीमा पर बाड़ लगाना हमेशा दोनों देशों के बीच एक विवादास्पद मुद्दा रहा है, और हाल के दिनों में समय-समय पर झड़पों की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- दिल्ली से लद्दाख का सफर सिर्फ 10 लीटर पेट्रोल में तय करेगी ये जबरदस्त Bike, देखें कीमत और फीचर्स

पिछले महीने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए, जिसमें कथित तौर पर अफगान तालिबान के सदस्यों को सीमा पर बाड़ के एक हिस्से को उखाड़ते हुए देखा गया था। उनका दावा था कि बाड़ को अफगान क्षेत्र के अंदर लगाया गया है। इस महीने की शुरुआत में, तालिबान के कमांडर मौलवी सनाउल्लाह संगीन ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि तालिबान डूरंड रेखा पर किसी भी रूप में बाड़ लगाने की अनुमति नहीं देगा। संगीन ने कहा- 'हम (तालिबान) किसी भी समय, किसी भी रूप में बाड़ लगाने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने (पाकिस्तान ने) पहले जो कुछ किया, वो किया, लेकिन हम अब इसकी अनुमति नहीं देंगे। अब कोई बाड़ नहीं लगेगी।'