Hindi News

indianarrative

Pakistan: इमरान खान की भ्रष्ट पुलिस ‘FREE बर्गर’ के लिए हुई बेइज्जत, लोग बुरी तरह से कर रहे हैं ट्रोल, देखें रिपोर्ट

Pakistan police

पाकिस्तान की हर तरफ बेइज्जती होती रहती है। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पाकिस्तानी अपनी बेइज्जती करवाते रहते हैं। पाकिस्तान की आए दिन कोई ना कोई खबर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। जिसे लेकर हर कोई मजा लेता है। हाल के दिनों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुफ्तखोर पुलिस (Police) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ये वाकया शनिवार का है, जब पाकिस्तान के लाहौर के प्रसिद्ध ब्रांड जॉनी एंड जुगनू रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को पुलिसवालों ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल ये सभी लोग बर्गर बनाने वाले एक रेस्त्रां में काम करते हैं। इनसे पुलिस ने मुफ्त में बर्गर मांगे थे, लेकिन जब इन लोगों ने बर्गर देने से मना कर दिया तो पुलिस ने स्टाफ के सभी लोगों को जेल में डाल दिया। इस मामले के सामने आने के बाद लोगों ने भी अपना-अपना रिएक्शन कमेंट्स के जरिए देना शुरू कर दिया।

 

फास्ट-फूड चेन ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए लिखा है कि “यह पहली बार नहीं है जब हमारे रेस्तरां में हमारी रसोई टीम और बाकी स्टाफ के साथ पुलिसवालों ने ऐसा सलूक किया हो, इससे पहले भी हमें पुलिसवालों ने काफी परेशान किया है और मफ्त में खाना नहीं देने पर बुरा सलूक किया है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी पुलिस (Pakistan Police) को काफी भ्रष्ट माना जाता है और वह अकसर रिश्वत मांगते पकड़े जाते हैं। खासतौर पर स्थानीय व्यापारियों से हफ्ता मांगा जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) इससे पहले पंजाब पुलिस बल में सुधार करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि राजनेताओं द्वारा क्रोनीज की नियुक्ति की जाएगी, ताकि पुलिस स्टेशनों को नियंत्रित किया जा सके।