Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में गिरने वाली है सरकार, इमरान खान ने आर्मी को दी खुली चुनौती

पाकिस्तान में गिरने वाली है सरकार, इमरान खान ने आर्मी को दी खुली चुनौती

पड़ोसी देश पाकिस्तान में सरकार और सेना के बीच वर्चस्व की जंग जारी है। स्थिति ये है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) को एक टीवी इंटरव्यू में कहना पड़ा कि पाकिस्तान सेना उनके नीचे काम करती है। इमरान पर सेना का कठपुतली प्रधानमंत्री (Puppet PM) होने का आरोप लगता रहा है। ऐसे में इमरान का ये बयान साफ करता है कि सरकार और सेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इमरान ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार गिराने के लिए सेना को उकसाया जा रहा है।
<h3><a href="https://hindi.indianarrative.com/world/global-times-china-tacitly-accepts-indias-supremacy-in-indian-ocean-amid-tension-at-lac-21981.html">LAC पर तनाव के बीच चीन ने मानी हार, स्वीकार किया भारत का प्रभुत्व</a></h3>
पाकिस्तान में 11 विपक्षी दलों का महागठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) सितंबर में अपने गठन के बाद से ही इमरान खान के खिलाफ बड़ी रैलियां कर रहा है और राजनीति में सेना के दखल का आरोप लगा रहा है।

<b>2018 में सेना ने इमरान को बनाया प्रधानमंत्री</b>

पीडीएम पाकिस्तान की सेना पर 2018 में चुनाव में धांधली के माध्यम से ‘कठपुतली’ प्रधानमंत्री बनाने का आरोप लगाता रहा है। पाकिस्तान में लंबे समय तक शासन करने वाली सेना का सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में प्रभाव रहा है। हालांकि, सेना ने देश की राजनीति में दखल की बात से इनकार किया है। खान ने भी इस बात से इनकार किया है कि सेना ने 2018 के चुनाव में उन्हें जिताने में मदद की।

<strong>इमरान खान बोले सेना मेरे अंडर</strong>

विपक्षी दलों ने ‘लाहौर घोषणापत्र’ पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार सैन्य तंत्र ने 2018 के चुनाव में जनादेश को प्रभावित किया और जनता पर एक ‘अक्षम’ सरकार को लाकर बैठा दिया। खान (68) ने शुक्रवार को एक टेलिविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनके पास वास्तविक अधिकार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना एक सरकारी संस्था है जो उनके अधीन काम करती है।

<strong>नवाज शरीफ लगाते रहे हैं आरोप</strong>

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। वे अपनी हर रैली में सवाल करते हुए सुनाई देते हैं कि सेना निर्वाचित प्रधानमंत्रियों को अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करने की अनुमति क्यों नहीं दी जाती है? प्रधानमंत्री के रूप में हमने विकास के बहुत काम करवाए थे, प्रगति भी की थी, लेकिन इस सरकार ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।.