पाकिस्तान में यूं तो लॉ एन ऑर्डर सत्ताधारी सियासतदानों के हाथ में होता है या फिर फौज के हाथ में। इस बात के उदाहरण अक्सर सुनने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण पाकिस्तानी टीवी चैनल एक्सप्रेस टीवी के स्टूडियो में देखने को मिला।
Dr Firdous Ashiq Awan slaps PPP MNA Qadir Mandokhel during a TV show’s recording. pic.twitter.com/vRIJ7RcJIf
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) June 9, 2021
इंटरनेशनल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इमरान खान की चहेती नेता फिरदौस आशिक अवान, टीवी चैनल के स्टूडियो में पीपीपी के सांसद कादिर मंडोखेल को गालियां दे रही हैं, उनका कॉलर पकड़कर थप्पड़ रसीद कर रही हैं।
फिरदौस आशिक अवान पीएम इमरान खान की विशेष सहायक रह चुकी हैं और फिलहाल वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम की विशेष सहायक हैं। थप्पड़ मारने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हो गया है। वीडियो में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता फिरदौस आशिक अवान गाली देती हुई नजर आ रही हैं। यह घटना पत्रकार जावेद चौधरी के एक्सप्रेस टीवी पर एक शो की रेकॉर्डिंग के दौरान हुई।
बाद में फिरदौस आशिक अवान ने एक बयान जारी करके कहा कि पीपीपी सांसद कादिर मंडोखेल ने उनके और उनके पिता के खिलाफ गाली दी और धमकी दी। फिरदौस ने कहा कि उन्होंने आत्मरक्षा में पीपीपी सांसद को थप्पड़ मारा। कादिर मंडोखेल ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि वह कादिर मंडोखेल के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराएंगी।
फिरदौस ने कहा, 'इस घटना के पूरे वीडियो को जारी किया जाए ताकि लोगों को पता चल सके कि मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया। मेरी सियासी साख और इज्जत शो के दौरान दांव पर लग गई। मैं इस पूरे मामले में अपने वकीलों से बात कर रही हूं।'
Firdous Ashiq says she acted in self defence and claims PPP’s Qadir Mandokhel abused her first during the break https://t.co/mhuH9nYEPM pic.twitter.com/ihN5hJwmBj
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) June 9, 2021
डॉक्टर फिरदौस एक समय में इमरान खान की विशेष सहायक थीं लेकिन उन्हें सरकारी खजाने के दुरुपयोग, राजनीतिक नियुक्तियां करने के आरोप में पद से हटा दिया गया था। उन पर सरकारी विज्ञापनों के बजट में से 10 फीसदी कमीशन लेने का भी आरोप लगा था।