Hindi News

indianarrative

Pakistan के क्वेटा में जबरदस्त Bomb Blast, 2 पुलिसकर्मियों की मौत, दर्जनों घायल

क्वेटा में भीषण ब्लास्ट

बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में हुए बम विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए है और 10 घायल हुए हैं। यह विस्फोट क्वेटा के उसी सेरेना होटल के पास हुआ है जिसको इसी साल 22 अप्रैल को निशाना बनाया गया था। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि तंजीम चौक के पास एक पुलिस मोबाइल को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में चार राहगीर भी घायल हुए हैं।

इससे पहले 22 अप्रैल को इस होटल में ठहरे चीनी राजदूत को निशाना बनाकर हमला किया गया था। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि है कि बम मोटरसाइकिल में फिट किया गया था। घायलों को अस्पताल लेकर जाया गया है। पूरे इलाके में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी बलूचिस्तान की शांति भंग करना चाहते हैं और भय फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण बलूचिस्तान में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे तत्वों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे।

इसी साल 22 अप्रैल को क्वेटा सेरेना होटल की पार्किंग में एक जबरदस्त बम विस्फोट किया गया था। उस धमाके में पांच लोग मारे गए थे। पिछले महीने हजार गंजी में एक विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए थे और फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हमले का शक बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पर जताया जा रहा है। इस संगठन ने पहले भी चीन के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कई हमले किए हैं। पिछले साल कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए हमले में भी इसी संगठन का हाथ बताया जाता है।