Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में स्थिति होने वाली है गंभीर, पानी में डूबता जा रहा मुल्क

Pakistan Flood Pictures

Pakistan Flood Pictures: पाकिस्तान में अब बाढ़ (Pakistan Flood Pictures) से हालात बिलकुल बेकाबू हो चुके हैं। पिछले काफी दिनों पाकिस्तान में लगातार बारिश की वजह से मुल्का का तिहाई हिस्सा डूब चुका है। 3.3 करोड़ से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह सब देख अब लगता है पाकिस्तान की सरकार बड़ी मुश्किल यह है कि उसके पास इस विनाशकारी आपदा से निपटने के लिए न पैसा है न ही राशन। बाढ़ के चलते पाकिस्तान में टमाटर का दाम 500 रुपये किलो पहुंच गया है और प्याज 400 रुपये किलो बीक रहा है। इस बीच पाकिस्तान के बाढ़ (Pakistan Flood Pictures) की खौफनाक तस्वीर सामने आई है। ये तस्वीर नासा की ओर से जारी किया गया है। नासा ने 2 सैटेलाइट तस्वीरें ली हैं।

यह भी पढ़ें- Flood in Pakistan: 500रु किलो टमाटर, 400रु प्याज-भारत से मदद की उम्मीद

नासा ने इस तस्वीरों के माध्यम से पाकिस्तान के मंचर लेक के आस-पास पानी के भराव की विकट स्थिति को दिखाया है। बाढ़ की तस्वीरों के साथ नासा ने पाकिस्तान की 25 जून की तस्वीर भी शेयर की है जिसकी मदद से बाढ़ से हुए जल भराव के अंतर को साफ देखा जा सकता है। नासा ने तीन तस्वीरे जारी की है, जिसमें एक 25 जून की है, दूसरी 28 जून की है और तीसरी 5 सितंबर की है। इन तस्वीरों में बाढ़ के पानी की स्थिति को दिखाया गया है। नासा की लैंडसेट 8 और लैंडसेट 9 सैटेलाइट ने यह दोनों तस्वीरें ली हैं। इनमें मंचर झील का खौफनाक मंजर दिखाया गया है। पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र जहां पर यह मंचर लेक स्थित है देश के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित इलाकों में से है।

यह भी पढ़ें- PM Modi के आगे घुटनों पर पाकिस्तान, खाने-पीने का सामान भेजने की गुहार

बता दें कि, पाकिस्तान ने इस भीषण त्रासदी के बाद वैश्विक स्तर पर मदद मांगी थी। इस दौरान संयुक्त अरब ने रात सामग्री के साथ कई हवाई जहाज भेजे थे। इसके अलावा कई और देश पाकिस्तान की इस त्रासदी में सामने आए और मदद की। बाढ़ के चलते करीब 3.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। करीब 1300 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही करीब 10 लाख से ज्यादा घर टूट चुके हैं। लोगों को राहत कैंप में रखा गया है।